बिहार: कक्षा के अंदर तीन शिक्षकों ने पी शराब, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
 

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के तीन अध्यापकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। माना जा रहा है कि यह सभी सरकारी स्कूल के शिक्षक हैं जो ड्राई स्टेट (शराब पर पूर्ण प्रतिबंध वाला राज्य) में कक्षा के अंदर बैठकर शराब पी रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि यह वीडियो मधुबन के सरेया नवीन अपग्रेडिड मिडिल स्कूल का है।    
यह स्कूल पटना से 165 किमी उत्तर में स्थित है और इसे लगभग एक हफ्ते पहले शूट किया गया था। हालांकि यह मामला बुधवार को सामने आया जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार शेयर किया जाने लगा। वीडियो में दिख रहा है कि तीन व्यक्ति जिनके नाम गजेंद्र बैठा, सत्येंद्र चौधरी और अभय सिंह बताए जा रहे हैं वह कक्षा के अंदर शराब पी रहे हैं और पार्टी कर रहे हैं।
स्थानीय नागरिक ने कहा, 'वीडियो को कक्षा की खिड़की से रिकॉर्ड किया गया जब कुछ गांववालों को पार्टी की भनक लगी। हालांकि हम वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं। मधुबन के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार सिंह ने कहा, 'हमें वायरल वीडियो के बारे में पता चला है। हम इस मामले की जांच करेंगे और फिर आवश्यक कार्रवाई करेंगे।' बता दें कि नीतीश कुमार की सरकार ने शराब के उत्पादन और बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाई हुई है।