भीषण ठंड के कारण 21 दिसंबर तक इंटरमीडिएट तक सभी स्कूल रहेंगे बंद, डीएम ने दिए निर्देश

भीषण ठंड को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी हैं। प्रशासन ने प्राइमरी से कक्षा आठ तक के स्कूल को 19 से 21 दिसंबर तक बंद रखने के आदेश दिए थे। वहीं अब इंटरमीडिएट कक्षा तक के लिए भी 21 दिसंबर तक छुट्टी घाेषित कर दी गई है। डीएम ने राजधानी के कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों को 21 दिसंबर तक बंद रखने के निर्देश दिये हैं। सभी स्कूल सोमवार 23 दिसंबर से खुलेंगे।


इससे पहले प्रशासन ने प्राइमरी से कक्षा आठ तक के स्कूल को 19 से 21 दिसंबर तक बंद रखने के आदेश दिए थे। जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश ने जारी किए गए आदेश में कहा कि 'शीतलहर को देखते हुए लखनऊ जनपद में कक्षा 12 तक के सभी विद्यालय कल शनिवार 21 दिसंबर को बंद रहेंगे ।अब सभी विद्यालय आगामी 23 दिसंबर सोमवार को खुलेंगे।'

Popular posts
कुछ दिन बाद होनी थी शादी, दुल्हन की मां को भगा ले गया दूल्हे का बाप
Image
क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ अब हाईकोर्ट जाएंगी हसीन जहां, पुलिस के खिलाफ भी दायर करेंगी याचिका
Image
दुकान में आग लगाने का लगाया आरोप इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में अग्निकाण्ड में हजारों की क्षति
पीसीएस 2002 बैच के द्वितीय स्थान पर चयनित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र रहे वर्तमान में मऊ जिले के मुख्य विकास अधिकारी अरबिंद मिश्रा को अंजू कटियार के स्थान पर लोकसेवा आयोग का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया।
Image
छत बिहीन शौचालय का निर्माण