विद्युत वितरण खण्ड बाराबंकी के अन्तर्गत आज भी तीनों उपखण्डों में बकायेदार उपभोक्ताओं के संयोजन विच्छेदन का अभियान चलाया गया। उपखण्ड अधिकारी प्रथम विद्युत वितरण उपखण्ड टाउन-प्रथम बाराबंकी के अन्तर्गत आज 37 अदद बकायेदार उपभोक्ताओं के संयोजन रू0 11.64 लाख के बकाये पर विच्छेदित किये गये। इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारी द्वितीय विद्युत वितरण उपखण्ड टाउन-द्वितीय बाराबंकी के अन्तर्गत 48 अदद बकायेदार उपभोक्ताओं के रू0 7.60 लाख के बकाये पर संयोजन विच्छेदित किये गये और उपखण्ड अधिकारी तृतीय, विद्युत वितरण उपखण्ड देवा
बाराबंकी के अन्तर्गत 46 अदद बकायेदार उपभोक्ताओं के संयोजन रू0 14.49 लाख के बकाये पर विच्छेदित किये गये। इस प्रकार खण्ड में 129 अदद उपभोक्ताओं के संयोजन रू0 33.73 लाख के बकाये पर विच्छेदित किये गये। सभी उपभोक्ताओं से अपील है कि बेहतर एवं सुचारु विद्युत आपूर्ति
हेतु वैध संयोजन प्राप्त कर नियमित विद्युत बीजकों का भुगतान करें।