अयोध्या नगर निगम में शामिल होंगे 31 ग्राम पंचायतों के 41 राजस्व गांव

 



अयोध्या नगर निगम की सीमा में 31 ग्राम पंचायतों के 41 राजस्व गांवों को शामिल किया जाएगा। अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से ही लोगों की निगाहें अयोध्या नगर निगम के सीमा विस्तार पर टिकी थीं। अयोध्या की सीमा में मस्जिद के लिए पांच एकड़ जमीन दी जानी है। इसके मद्देनजर भी अयोध्या नगर निगम का सीमा विस्तार अपरिहार्य माना जा रहा था। 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को हुई प्रदेश कैबिनेट की बैठक में बहुप्रतीक्षित अयोध्या, गोरखपुर व फिरोजाबाद नगर निगमों समेत कुशीनगर के पड़रौना नगर पालिका परिषद और चार नगर पंचायतों के सीमा विस्तार करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई। जिन नगर पंचायतों का सीमा विस्तार होना है, उनमें बंकी (बाराबंकी), बभनान (बस्ती), अजमतगढ़ (आजमगढ़) व महरौनी (ललितपुर) शामिल हैं।
वहीं, गोरखपुर नगर निगम की सीमा में 17 ग्राम पंचायतों से संबंधित 31 राजस्व गांवों को नगर निगम सीमा में शामिल करने का फैसला किया गया है। फिरोजाबाद नगर निगम सीमा क्षेत्र में सिर्फ अराजी रूंध (श्रीराम कॉलोनी) को शामिल किए जाने का प्रस्ताव है। इसके अलावा विभिन्न जिलों में 16 नई नगर पंचायतों के गठन का भी फैसला किया गया है।
इन फैसलों की जानकारी देते हुए सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि तेजी से बढ़ रहे शहरीकरण की प्रवृत्ति की वजह से शहरी क्षेत्र का तेजी से विस्तार हो रहा था। इसकी वजह से शहर से सटे इलाकों में अनियोजित कॉलोनियों की बसावट में भी इजाफा हो रहा था, लेकिन वहां रहने वाले लोगों को सड़क, सीवर, पेयजल व बिजली समेत अन्य शहरी सुविधाएं नहीं मिल रही थीं।


समाप्त हो जाएगा 48 ग्राम पंचायतों का अस्तित्व


अयोध्या नगर निगम सीमा में जहां 31 ग्राम पंचायतों से संबंधित 41 राजस्व गांव शामिल होंगे, वहीं गोरखपुर नगर निगम की सीमा में 17 ग्राम पंचायतों से संबद्ध 31 गांव शामिल होंगे। इस प्रकार 48 ग्राम पंचायतों का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा।  
अयोध्या नगर निगम की सीमा में शामिल होंगे ये 41 गांव 
मऊ यदुवंशपुर, कुशमाहा, माझा कुढ़ा केशवपुर, कुढ़ा केशवपुर उपरहार, माझा आशिफबाग, बनबीरपुर, अब्बूसराय, गददौपुर, खोजनपुर, पहाड़गंज, उसरू, पलिया शाहबदी, हांसापुर, चांदपुर हरवंश, डाभासेमर, गोपालपुर, काजीपुर जमीन मलिकपुर, मलिकपुर, गंजा, पूरे हुसैन खां, जनौरा, सुल्तानपुर बछड़ा, कोरखाना, भीखापुर, नंदापुर, धर्मपुर सहादत, मिर्जापुर माफी,  मिर्जापुर उर्फ शमशुद्दीनपुर, शहनवां, देवकाली, शाहजहांपुर, रानोपाली, आशापुर, तकपुरा, मक्खापुर, हैबतपुर, शाहनेवाजपुर उपरहार, आशिफबाग पाठकपुर उपरहार, माझा बरहटा, जियनपुर व माझा शाहनेवाजपुर।




इन नगर निकायों की सीमा का भी हुआ विस्तार



नगर पालिका परिषद
पड़रौना (कुशीनगर) : इसकी सीमा में कुल 31 गांवों को शामिल किया गया है।

नगर पंचायतें
बंकी (बाराबंकी), बभनान (बस्ती), अजमतगढ़ (आजमगढ़), महरौनी (ललितपुर)

इन 16 नई नगर पंचायतों का हुआ गठन
बंडा (शाहजहांपुर), पयागपुर (बहराइच), (सिद्धार्थनगर), दहगंवा (बदायूं), मूसानगर (कानपुर देहात), एट (जालौन), चौमुखा- कैम्पियरगंज (गोरखपुर), लोहता (वाराणसी), दारानगर कड़ाधाम (कौशांबी), गायघाट (बस्ती), नवाबगंज (फरूर्खाबाद), मक्खनपुर (फिरोजाबाद) के अलावा सिद्धार्थनगर जिले के बढ़नी चाफा, भारत भारी, इटवा और कुशीनगर जिले के फाजिल नगर, दुदही को नगर पंचायत का दर्जा दिया गया है।