यूपीः मथुरा में मालगाड़ी से टकराया टैंकर, गैस रिसाव से मचा हड़कम्प
उत्तर प्रदेश के मथुरा में रविवार देर रात गैस का टैंकर मालगाड़ी से टकरा गया। टैंकर से गैर रिसाव हो गया। इस घटना के बाद हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में पुलिस को सूचित किया गया। वहीं रिफाइनरी अफसरों को भी सूचित किया गया।
मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने वाहनों का आवागमन रोका। खबर लिखे जाने तक रिफाइनरी अफसर गैस रिसाव को बंद करने में जुटे थे। वहीं टैंकर की चपेट में आने से तीन बाइक सवार भी घायल हुए हैं। जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना मथुरा हाथरस रेल मार्ग की है। हाथरस से मथुरा छावनी की ओर रात्रि 10:45 बजे मालगाड़ी आ रही थी। इसी दौरान मथुरा से गैस लेकर जा रहा कैप्सूल टैंकर का मथुरा और राया के बीच में गांव गोसना के निकट असंतुलित हो गया। टैंकर रेलिंग तोड़ते हुए रेलवे लाइन पर चला गया। 


इसी दौरान राया की ओर से आ रही मालगाड़ी गैस के टैंकर से टकरा गई। गैस टैंकर से टकराने पर टैंकर से गैस लीक होने लगी। घटना की सूचना पर यमुनापार, राया पुलिस पहुंच गई।
रिफाइनरी अफसरों को सूचना दी गई। देर रात रिफाइनरी के अफसर लीक हुई गैस को बंद करने का प्रयास करते रहे। पुलिस ने मथुरा से जाने वाले वाहनों को गोकुल होकर और राया से मथुरा आने वाले वाहनों को राया से रोककर बलदेव करब हो कर गुजारा। इस घटना में तीन बाइक सवार भी घायल हुए हैं।



एलपीजी गैस के लीकेज होने के चलते आसपास अंधेरा हो गया। यह अंधेरा इसलिए भी रहा कि कोई हादसा न हो जाए। लीकेज के चलते टोर्च तक जलाने के लिए रिफाइनरी की टीम ने मना किया। इसके चलते पुलिस ने एहितयात बरती।
सड़क पर वाहनों का आवागमन तो रोक दिया, वहीं टॉर्च, सिगरेट, माचिस आदि ज्वलनशील पदार्थ को जलाने के लिए मना भी कर दिया। करीब दो घंटे तक राया मथुरा मार्ग वाहनविहीन रहा।
पुलिस लीकेज को बंद कराने के लिए रिफाइनरी की टीम का इंतजार करने लगी। रात 11.30 बजे रिफाइनरी की टीम पहुंची और लीकेज हो रही गैस को रोकने के कार्य में जुटी। गैस लीकेज होने से आसपास के गांव में अफरा तफरी मच गई। आसपास के ग्रामीणों की भीड़ भी एकत्रित हो गई।