पुडुचेरी की उप राज्यपाल डॉ. किरन बेदी ने कहा कि अयोध्या फैसले के दौरान यूपी सरकार और पुलिस ने बेहतरीन काम किया। यूपी पुलिस को इसके लिए मैग्सेसे पुरस्कार मिलना चाहिए। डॉ. बेदी लखनऊ के नए पुलिस मुख्यालय में आयोजित दो दिवसीय 47वीं ऑल इंडिया पुलिस साइंस कांग्रेस के शुभारंभ के मौके पर बोल रहीं थीं। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले के सफल आयोजन से प्रदेश पुलिस का दुनिया भर में सम्मान बढ़ा है। उनका प्रदर्शन सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि यूपी में पुलिस को बेहतर नेतृत्व व संसाधन मिल रहा है। वहीं, राज्य में कानून व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि बीट पुलिसिंग का आज भी कोई विकल्प नहीं है। इस व्यवस्था में कांस्टेबल को जिम्मेदार बनाया जाता है। इस प्रक्रिया में सबसे बेहतरीन कांस्टेबल को चुनना चाहिए। बीट पुलिसिंग में अफसरों को भी हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि इसके बिना अपराध रोकना संभव नहीं है।
डॉ. बेदी ने कहा कि पूरे देश में बीट पुलिसिंग की सख्त जरूरत है। इससे इलाके के हर व्यक्ति की जानकारी होती है। वीआईपी मूवमेंट, लॉ एंड ऑर्डर के चलते भी बीट पुलिसिंग को नहीं छेड़ना चाहिए। हर इलाके में बीट बॉक्स या बूथ होना चाहिए जहां बीट पुलिसमैन बैठता हो। किरन बेदी ने कहा कि हर पुलिसकर्मी को अपनी वर्दी को मंदिर की तरह पवित्र मानना चाहिए। मंदिर में कोई अन्याय नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस को न्याय और हिम्मत से काम करना चाहिए। यूपी पुलिस को बेहतरीन नेतृत्व व संसाधन मिल रहा है।
डॉ. किरन बेदी ने कार्यक्रम में शोधपत्रों की पुस्तिका का भी विमोचन किया जिसमें पूर्व में किए गए 29 शोधपत्रों को भी जगह दी गई है।
डॉ. बेदी ने कहा कि पूरे देश में बीट पुलिसिंग की सख्त जरूरत है। इससे इलाके के हर व्यक्ति की जानकारी होती है। वीआईपी मूवमेंट, लॉ एंड ऑर्डर के चलते भी बीट पुलिसिंग को नहीं छेड़ना चाहिए। हर इलाके में बीट बॉक्स या बूथ होना चाहिए जहां बीट पुलिसमैन बैठता हो। किरन बेदी ने कहा कि हर पुलिसकर्मी को अपनी वर्दी को मंदिर की तरह पवित्र मानना चाहिए। मंदिर में कोई अन्याय नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस को न्याय और हिम्मत से काम करना चाहिए। यूपी पुलिस को बेहतरीन नेतृत्व व संसाधन मिल रहा है।
डॉ. किरन बेदी ने कार्यक्रम में शोधपत्रों की पुस्तिका का भी विमोचन किया जिसमें पूर्व में किए गए 29 शोधपत्रों को भी जगह दी गई है।