अयोध्या विवाद में शनिवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद से रविवार शाम तक सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में उत्तर प्रदेश में करीब 77 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
डीजीपी ने बताया कि अयोध्या प्रकरण में सोशल मीडिया पर माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही। रविवार को 22 मुकदमे दर्ज किए गए और 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया। शनिवार को 12 मुकदमे दर्ज किए गए थे और 37 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। यानी 24 घंटों में ही 77 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि रविवार को पूरे प्रदेश से कुल 4563 सोशल मीडिया पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसमें रिपोर्ट कर पोस्ट को हटवाना, डायरेक्ट मैसेज के जरिए डिलीट कराना और प्रोफाइल हटवाना शामिल है। ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप और यूट्यूब पर किए गए कुल 8275 सोशल मीडिया पोस्ट के खिलाफ अब तक कार्रवाई की गई है।
व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले 200 लोगों पर कार्रवाई
पुलिस की सोशल मीडिया टीम ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब पर निगरानी रखने के साथ ही व्हाट्सएप पर ग्रुप मैसेज और पर्सनल मैसेज की शिकायतों पर भी कार्रवाई कर रही थी। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से एक दिन पहले यूपी पुलिस ने आपत्तिजनक पोस्ट की जानकारी देने के लिए व्हाट्सएप नंबर 8874327341 जारी किया था।
डीजीपी ने बताया कि अयोध्या प्रकरण में सोशल मीडिया पर माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही। रविवार को 22 मुकदमे दर्ज किए गए और 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया। शनिवार को 12 मुकदमे दर्ज किए गए थे और 37 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। यानी 24 घंटों में ही 77 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि रविवार को पूरे प्रदेश से कुल 4563 सोशल मीडिया पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसमें रिपोर्ट कर पोस्ट को हटवाना, डायरेक्ट मैसेज के जरिए डिलीट कराना और प्रोफाइल हटवाना शामिल है। ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप और यूट्यूब पर किए गए कुल 8275 सोशल मीडिया पोस्ट के खिलाफ अब तक कार्रवाई की गई है।
व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले 200 लोगों पर कार्रवाई
पुलिस की सोशल मीडिया टीम ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब पर निगरानी रखने के साथ ही व्हाट्सएप पर ग्रुप मैसेज और पर्सनल मैसेज की शिकायतों पर भी कार्रवाई कर रही थी। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से एक दिन पहले यूपी पुलिस ने आपत्तिजनक पोस्ट की जानकारी देने के लिए व्हाट्सएप नंबर 8874327341 जारी किया था।
लगभग 200 व्हाट्सएप यूजर के खिलाफ शिकायत मिली जिन पर कार्रवाई की गई और व्हाट्सएप यूजर को चेतावनी भी दी गई। शिकायत करने वालों की पहचान गोपनीय रखी गई। डीजीपी ने लोगों से इस व्हाट्सएप नंबर पर आपत्तिजनक पोस्ट के बारे में सूचना देने की अपील की है, ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्हाट्सएप ग्रुप में भड़काऊ मैसेज किए जाते हैं तो ग्रुप एडमिन भी इसका जिम्मेदार होगा।
सोशल मीडिया पर सराही गई डीजीपी की अपील
प्रदेश में अमन-चैन की अपील और सुरक्षा का जो भरोसा डीजीपी ओमप्रकाश सिंह की ओर से शनिवार को दिया गया था, उसे सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब सराहा। डीजीपी की ओर से किए गए ट्वीट को 21 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया और साढ़े तीन हजार से अधिक लोगों ने रिट्वीट किया।
सोशल मीडिया पर सराही गई डीजीपी की अपील
प्रदेश में अमन-चैन की अपील और सुरक्षा का जो भरोसा डीजीपी ओमप्रकाश सिंह की ओर से शनिवार को दिया गया था, उसे सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब सराहा। डीजीपी की ओर से किए गए ट्वीट को 21 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया और साढ़े तीन हजार से अधिक लोगों ने रिट्वीट किया।