यूपी के इस हवाई अड्डे से एक दिसंबर से बंद हो जाएगी बंगलूरू की उड़ान
मुंबई के बाद अब गोरखपुर से बंगलूरू की उड़ान भी बंद होने जा रही है। एक दिसंबर से अगले करीब एक महीने के लिए विमान कंपनी इंडिगो अपनी यह सेवा बंद करने जा रही है। इंडिगो ने 30 नवंबर के बाद टिकटों की बुकिंग भी बंद कर दी है। एयरपोर्ट प्रशासन ने भी इसकी पुष्टि की है। 

इसके पहले गोरखपुर से मुंबई के लिए स्पाइस जेट की दूसरी फ्लाइट 27 अक्तूबर को बंद हो गई थी। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक तकनीकी वजहों से इंडिगो ने बंगलूरू की उड़ान बंद करने का निर्णय लिया है। इस फ्लाइट के बंद हो जाने पर एक दिसंबर से गोरखपुर से सिर्फ छह उड़ानें ही रह जाएंगी। 
इनमें गोरखपुर से दिल्ली के लिए इंडिगो, स्पाइस और एयर इंडिया, स्पाइस जेट की मुंबई, इंडिगो की कोलकाता और हैदराबाद की उड़ान शामिल है। सूत्रों के अनुसार विंटर शेड्यूल लागू होने के साथ ही दिन जल्दी ढल जाने की वजह से अब मार्च के बाद ही विमान सेवाओं का विस्तार हो सकेगा। 
शाम के बाद उड़ान के लिए एयरफोर्स से अनुमति नहीं मिल पाने से नई फ्लाइट शुरू करने के लिए समय ही नहीं मिल रहा। जबकि गोरखपुर से चेन्नई और लखनऊ के लिए उड़ान प्रस्तावित है।