यूपी बोर्ड: केंद्रों के लिए लगानी होगी कई किलोमीटर की दौड़, इन स्कूलों में नहीं होगी परीक्षा
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा-2020 के लिए केंद्रों की सूची जारी कर दी है। जिले में 154 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वर्ष 2019 की परीक्षा 184 केंद्रों पर हुई थी। गत परीक्षा के मुकाबले 30 केंद्र कम कर दिए गए हैं।
वर्ष 2019 की अपेक्षा वर्ष 2020 की परीक्षा में जिले में करीब 4700 परीक्षार्थी कम हुए हैं। वर्ष 2019 में 1,25,977 परीक्षार्थी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में पंजीकृत थे। वर्ष 2020 के लिए 1,21,222 परीक्षार्थियों का पंजीकरण है।
यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए केंद्रों का निर्धारण कर दिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) कार्यालय में परीक्षा केंद्रों की सूची चस्पा कर दी गई है।
सूची के आधार पर 15 नवंबर को शाम पांच बजे तक आपत्तियां मांगी गई हैं। जिले में चालू सत्र की परीक्षा के लिए 154 केंद्र बनाए गए हैं। कई विद्यालयों का सेंटर 20 से 35 किलोमीटर दूर हैं। इसमें छात्र ही नहीं छात्राओं का भी सेंटर है।

उदाहरण एक: श्री रामकृष्ण आदर्श इंटर कॉलेज अटा, खेरागढ़ में तांतपुर इंटर कॉलेज तांतपुर और श्री किरोरी स्वामी गंगाधर लाल इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों का सेंटर डाला गया। इनके बीच की दूरी करीब 35 किलोमीटर है।
खास बात यह है कि दोनों विद्यालयों के छात्रों के साथ छात्राओं का भी सेंटर डाला गया। श्री किरोरी स्वामी इंटर कॉलेज की हाईस्कूल की 52 और इंटरमीडिएट की 24 छात्रों का सेंटर श्री रामकृष्ण आदर्श इंटर कॉलेज में है। तांतपुर इंटर कॉलेज की हाईस्कूल की 22 और इंटरमीडिएट की 24 छात्राओं का सेंटर है।
उदाहरण दो: श्रीमती वीडी इंटर कॉलेज गढ़ीरामी एत्मादपुर रोड में डॉ. कृष्णसेन इंटर कॉलेज खेरिया, बमरौली का सेंटर डाला गया है। इसकी दूरी करीब 25 किलोमीटर है।
उदाहरण तीन: साकेत विद्यापीठ इंटर कॉलेज, साकेत कॉलोनी, शाहगंज में चाहरवाटी इंटर कॉलेज अकोला का सेंटर डाला गया है। इसकी दूरी भी करीब 20 किलोमीटर है। 



केंद्र निर्धारण नीति में यह व्यवस्था है
केंद्र निर्धारण नीति में वर्ष 2020 के लिए व्यवस्था की गई है कि प्राइवेट परीक्षार्थियों और छात्रों का परीक्षा केंद्र पांच से 10 किलोमीटर की परिधि में और छात्राओं का (जिनका सेल्फ सेंटर नहीं है) केंद्र यथासंभव पांच किलोमीटर की परिधि में बनाया जाए।
यदि किसी को परीक्षा केंद्रों पर कोई आपत्ति या शिकायत है तो इस संबंध में साक्ष्य सहित प्रत्यावेदन कार्यालय में निर्धारित अवधि तक दे सकते हैं। जिला अधिकारी की अध्यक्षता में गठित जनपदीय समिति प्रत्यावेदनों पर निर्णय लेगी। -रविंद्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक