यूएन में राजदूत रहीं निकी हेली ने कहा- दो मंत्रियों ने ट्रंप की बात अनुसुनी करने को कहा था
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत रहीं निकी हेली ने अपनी किताब में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर कई खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि कैसे व्हाइट हाउस में ट्रंप के सहयोगी मंत्रियों ने राष्ट्रपति को देश-विदेश से जुड़े मामलों में नजरअंदाज किया। हेली की किताब का नाम 'विद ऑल ड्यू रिस्पेक्ट' है जिसमें उन्होंने यह खुलासे किए 

हेली ने बताया कि विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन और व्हाइट हाउस में चीफ ऑफ स्टाफ रहे जॉन केली ने उन्हें कुछ मुद्दों पर ट्रंप को अनसुना करने के लिए कहा था। बता दें कि भारतीय मूल की निकी हेली ने पिछले साल अक्तूबर में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह जनवरी 2017 में संयुक्त राष्ट्र में अमेरकी की राजदूत बनी थीं। ट्वीट करके ट्रंप ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी थीं। 
हेली के अनुसार केली और टिलरसन ने उन्हें इस विश्वास में लिया था कि ट्रंप की बात नहीं मानी जानी चाहिए। उन्होंने तर्क देते हुए कहा था कि इसका मतलब राष्ट्रपति को टालना नहीं बल्कि देश को बचाना है। दोनों कहा करते थे कि उनके फैसले ट्रंप के नहीं बल्कि अमेरिका के हित में हैं। ट्रंप नहीं जानते कि वह क्या कह रहे हैं।
उन्होंने बताया कि एक मौके पर टिलरसन ने उनसे कहा था कि यदि बिना देखरेख के ट्रंप को छोड़ दिया गया तो लोग मारे जाएंगे। पूर्व राजदूत ने कहा कि मैंने दोनों मंत्रियों की बात को मानने से मना कर दिया और इसे खतरनाक कहा। यदि वह राष्ट्रपति को नजरअंदाज करना चाहते थे तो खुद जाकर ट्रंप को बताना चाहिए था।
उन्होंने कहा कि उन्हें मुझे इस साजिश में शामिल होने के लिए नहीं कहना चाहिए था। उनके अनुसार मंत्रियों को राष्ट्रपति से अपने मतभेदों को बातचीत करके सुलझाना चाहिए था। मगर उन्हें कमजोर करने का फैसला बेहद खतरनाक और संविधान का उल्लंघन वाला था। यह अमेरिकी नागरिकों के खिलाफ है।
हेली ने कहा, 'व्हाइट हाउस के कुछ अधिकारी ट्रंप के व्यवहार की तरफ ध्यान आकर्षित करने को लेकर एक साथ इस्तीफा देना चाहते थे।' इससे पहले सितंबर में वाशिंगटन पोस्ट के रिपोर्टर बॉब वुडवर्ड ने अपनी किताब में कहा था कि ट्रंप प्रशासन के कई वरिष्ठ मंत्री राष्ट्रपति की मेज से अहम दस्तावेजों को हटा देते थे।