उप निरीक्षक और उसके बेटे पर छात्रा से दुष्कर्म का आरोप, कोचिंग के दौरान हुई थी मुलाकात
संभल में तैनात एक उप निरीक्षक और उसके बेटे पर सिविल लाइन थानाक्षेत्र निवासी एक छात्रा से दुष्कर्म का आरोप है। छात्रा का एटीएम कार्ड लेकर उससे साढे़ तीन लाख रुपये भी निकाल लिए गए। इस संबंध में मंगलवार को छात्रा ने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी अमित पाठक ने महिला थाना की एसओ को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं
छात्रा ने एसएसपी को बताया कि उप निरीक्षक मूलत: बदायूं का रहने वाला है और अमरोहा में उसका परिवार रहता है। सिविल लाइन थानाक्षेत्र स्थित एक कोचिंग सेंटर में एसएससी की कोचिंग करने के दौरान छात्रा की मुलाकात उप निरीक्षक के बेटे से हुई। आरोप है कि प्यार के जाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर बेटे ने छात्रा से दुष्कर्म किया। 
शादी करने की बात कहकर वह नौ नवंबर को छात्रा को नोएडा स्थित अपने रिश्तेदार के फ्लैट पर ले गया और वहां पर भी उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाए। दो दिन बाद वहां पर उप निरीक्षक पहुंचा और उसने बेटे की शादी छात्रा से करने से इनकार कर दिया और उसको चंदौसी ले गए। 
आरोप है कि 13 नवंबर को कार में उप निरीक्षक ने छात्रा से दुष्कर्म किया। इसके बाद छात्रा को चंदौसी में एक कमरे में बंद कर दिया और चार दिन तक उसका शारीरिक शोषण किया। छात्रा ने किसी तरह मामले की सूचना पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने बिना कोई कार्रवाई के ही तीन सौ रुपये देकर उसे घर भेज दिया। 

Popular posts
राजर्षि टंडन की सत्र 2019-20 की बी0एड0 तथा बी0एड0 (विशिष्ट शिक्षा) की प्रवेश परीक्षा आज* उत्तर- प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विवि की प्रवेश परीक्षा प्रदेश के 8 शहरों में आयोजित की जायेगी,जिसमें 7819 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने वीडियो कान्फ्रेसिंग में अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर सरकार गंभीर 0 1 से 31 जुलाई संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा
Image
मुलायम सिंह के खास आदमी हैं आजम खां, इसलिए वह उनका बचाव कर रहे हैं : स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह
Image
जेपी होटल में वेडिंग प्लानर ने रचा ऐसा जाल कि फंस गए दूल्हा-दुल्हन, लेकिन फिर हुआ कुछ ऐसा..
चारबाग की सेकेंड एंट्री पर बनेगा भव्य आरक्षण केंद्र, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं