उप निरीक्षक और उसके बेटे पर छात्रा से दुष्कर्म का आरोप, कोचिंग के दौरान हुई थी मुलाकात
संभल में तैनात एक उप निरीक्षक और उसके बेटे पर सिविल लाइन थानाक्षेत्र निवासी एक छात्रा से दुष्कर्म का आरोप है। छात्रा का एटीएम कार्ड लेकर उससे साढे़ तीन लाख रुपये भी निकाल लिए गए। इस संबंध में मंगलवार को छात्रा ने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी अमित पाठक ने महिला थाना की एसओ को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं
छात्रा ने एसएसपी को बताया कि उप निरीक्षक मूलत: बदायूं का रहने वाला है और अमरोहा में उसका परिवार रहता है। सिविल लाइन थानाक्षेत्र स्थित एक कोचिंग सेंटर में एसएससी की कोचिंग करने के दौरान छात्रा की मुलाकात उप निरीक्षक के बेटे से हुई। आरोप है कि प्यार के जाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर बेटे ने छात्रा से दुष्कर्म किया। 
शादी करने की बात कहकर वह नौ नवंबर को छात्रा को नोएडा स्थित अपने रिश्तेदार के फ्लैट पर ले गया और वहां पर भी उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाए। दो दिन बाद वहां पर उप निरीक्षक पहुंचा और उसने बेटे की शादी छात्रा से करने से इनकार कर दिया और उसको चंदौसी ले गए। 
आरोप है कि 13 नवंबर को कार में उप निरीक्षक ने छात्रा से दुष्कर्म किया। इसके बाद छात्रा को चंदौसी में एक कमरे में बंद कर दिया और चार दिन तक उसका शारीरिक शोषण किया। छात्रा ने किसी तरह मामले की सूचना पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने बिना कोई कार्रवाई के ही तीन सौ रुपये देकर उसे घर भेज दिया।