उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बेटा बताकर एसपी को हड़काया, हुआ ये अंजाम
मिर्जापुर एसपी समेत अन्य अधिकारियों को उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या का बेटा बनकर धमकाने वाले को कछवां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थाना क्षेत्र के गोधना गांव निवासी दिनेश मौर्या पुत्र शीतला प्रसाद मौर्या को पुलिस ने घर से गिरफ्तार किया है। थाने पर लाकर पूछताछ में आधा दर्जन से अधिक लोगों से ठगी की बात को स्वीकार 
पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। दिनेश घर पर रहकर ही उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का बेटा बनकर लोगों को फोन कर हड़काता था। उसने कई लोगों का काम कराने व नौकरी लगवाने के नाम पर पैसा वसूलता था। चूना लगाने वाले ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने  दिनेश मौर्या पुत्र शीतला मौर्या को आधा दर्जन मामलों में पाबंद किया है। मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का भी दौर जारी है। थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया आरोपित इन दिनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का पुत्र आशीष मौर्या बनकर अपनी धौंस जमाता फिर रहा था।
एसपी मिर्जापुर डा. धर्मवीर सिंह का कहना है कि आरोपी शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मामले और कछवां थाना क्षेत्र में बालू के ठेके आदि को लेकर कई बार फोन कर कुछ लोगों की पैरवी करता था। खुद को डिप्टी सीएम केशव मौर्या का पुत्र बताता था। शक होने पर उसके नंबर की जांच कराई गई तो पता चला कि वह एक ठग है। उसे गिरफ्तार किया गया है। जिन लोगों की पैरवी के लिए फोन करता था। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।