टूटी पटरी से गुजरने से बची राजधानी एक्सप्रेस, 30 मिनट फंसी रहीं ट्रेने
औरैया जिले के अछल्दा में दिल्ली- हावड़ा रेल मार्ग पर राजधानी एक्सप्रेस टूटी पटरी से गुजरने से बच गई। जिसके बाद राजधानी एक्सप्रेस पाता स्टेशन पर 30 मिनट के लिए रोकी गई। रेलवे कर्मचारियों के पहुंचने के बाद 30 किलोमीटर प्रति घण्टे का कॉशन देकर ट्रेन को रवाना किया गया। 
यह घटना दिल्ली-हावड़ा रूट पर गुरुवार सुबह करीब 3:40 बजे की है। कानपुर से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस को यहां से गुजरना था लेकिन स्टेशन मास्टर नियंत्रण कक्ष पर लाल सिग्नल दिखाई दे रहा था।

रेलवे कर्मचारियों को खम्बा नंबर 1114 में पटरी टूटी मिली। जिससे राजेन्द्र नगर टर्मिनल से नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को इसी बीच पाता स्टेशन पर रोकना पड़ा। पीडब्लूआई दिलीप गुप्ता ने तत्काल पूरे मामले की जानकारी स्टेशन अधीक्षक को दी।
स्टेशन अधीक्षक ने मामले से मुख्य नियंत्रण कक्ष टूंडला को अवगत कराया। इसके साथ ही ट्रैक मरम्मत का काम शुरू किया गया। जिसके चलते राजधानी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों को जहां-तहां रोक दिया गया।
करीब 30 मिनट बाद ट्रैक को अस्थाई रूप से मरम्मत करने के बाद ट्रेनों को 30 किलोमीटर प्रति घंटा का कॉशन देकर रवाना किया। पटरी टूटने से 30 मिनट यातायात बाधित रहा।