था डेंगू, बना दी मलेरिया की रिपोर्ट
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल को डेंगू हुआ है, लेकिन जब उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से जांच कराई तो उन्हें मलेरिया की रिपोर्ट दे दी गई। जब निजी लैब में जांच करवाई तो डेंगू कन्फर्म हुआ। इस तरह स्वास्थ्य विभाग रिपोर्ट बदल कर बीमारी पर नियंत्रण कायम करने का प्रयास कर रहा है।

स्वास्थ्य विभाग की इस कार्यप्रणाली पर बेहद नाराजगी जताते हुए रविवार को विवेक बंसल ने कहा कि जब उनके साथ यह हो रहा है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि जनता के साथ क्या हो रहा होगा? विवेक बंसल डेंगू की बीमारी से तेजी से उबर रहे हैं और रविवार को उनका प्लेटलेट काउंट 1.24 लाख तक आ गया।
विवेक बंसल ने कहा कि उनके मामले में डेंगू को मलेरिया बताने का प्रयास किया गया। इससे साफ है कि शहर की पैथोलॉजी लैब अगर सही जांच कर रही हैं तो उन्हें परेशान किया जा रहा है। इस तरह की कार्यशैली को बदलने की जरूरत है।
अपनी निजी फागिंग मशीन खरीदेंगे
अलीगढ़ डेंगू की बीमारी से उबर रहे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल फागिंग आदि की व्यवस्था पर सरकारी तंत्र से निराश होकर स्वयं ही फागिंग के उपकरण और मशीनें खरीद रहे हैं। उनका कहना है कि वह इन मशीनों का प्रयोग न सिर्फ अपने यहां पर करेंगे, बल्कि अगर कहीं जनता के क्षेत्र में उसकी जरूरत होगी तो वहां पर भी उन्हें भेज देंगे। क्योंकि डेंगू नियंत्रण के लिए जिम्मेदार विभाग तो सिर्फ सफेद हाथी बनकर बैठे हुए हैं। उन्हें जमीनी हकीकत से कोई लेना देना नहीं है।
डेंगू रोकथाम की कोई योजना नहीं: राजीव
कांग्रेस नेता राजीव लीडर ने कहा है कि डेंगू को सरकार और स्वास्थ्य विभाग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। डेंगू का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार कई दिनों से डेंगू की बीमारी का सैकड़ों लोग शिकार हो रहे हैं। अब तक कई लोगों की डेंगू की बीमारी से मौत भी हो चुकी है। पर स्वास्थ्य विभाग डेंगू की रोकथाम में पूरी तरह विफल साबित हुआ है। सरकार ने भी इस जानलेवा बीमारी से लड़ने के लिए भी कोई कार्य योजना तैयार नहीं की है। अब तक कमिश्नर कार्यालय सहित कई जगहों पर डेंगू का लार्वा पाया गया। क्या यही है स्वच्छ भारत अभियान है।