बरेली। त्रिशूल एयरफोर्स स्टेशन की बाउंड्री कूदकर घुसे बहेड़ी के युवक को बुधवार को जेल भेज दिया गया। हालांकि यह युवक स्मैक का लती निकला। मंगलवार को एयरफोर्स स्टेशन के अंदर बहेड़ी के शेरनगर निवासी कफील अहमद को पकड़ा गया था। बुधवार को एयरफोर्स के अधिकारियों ने थाना इज्जतनगर में उससे पूछताछ की। कफील के पिता अहसान उर्फ पप्पू ने बताया कि कफील स्मैक का आदी है। इसी लत की वजह से उसे हरियाणा में काम छुड़वाकर नशा मुक्ति केंद्र में दाखिल करने यहां बुलाया था। चार दिन पहले ईसाइयों की पुलिया पर कफील टेंपो से कूदकर भाग गया। तब से वे उसे खोज रहे थे।
टेंपो से कूदकर भागे नशेड़ी कूदा था त्रिशूल की दीवार