मुख्य न्यायाधीशों के 20वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शिरकत करने आए अतिथि आगरा पहुंचे और उन्होंने ताजमहल देखा। ताजमहल की खूबसूरती देखकर सभी कायल हो गए।
डायना बेंच से लेकर मुख्य गुंबद तक सभी ने जमकर फोटो खिंचाए। बुधवार को मौसम भी सुहाना था जिससे दल के लोग वाह ताज कहने से नहीं चूके।
बुधवार को मुख्य न्यायाधीशों के एक दल में 71 देशों के करीब दो सौ मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश, मंत्री, स्पीकर और शांति प्रचारक शामिल थे। बुधवार को करीब 12 बजे प्रतिनिधिमंडल ताजमहल पहुंचा और ताज की खूबसूरती देखकर मंत्रमुग्ध रह गया। विश्व धरोहर बताते हुए ताज की खूबसूरती की भरपूर तारीफ की।
प्रमुख रूप से त्रिनिदाद और टोबेगो गणराज्य के पूर्व राष्ट्रपति जस्टिस ऐंटोनी थॉमस अक्वीनास कार्मोना, लेसोथो गणराज्य के पूर्व प्रधानमंत्री डा. पकालीथा बी मोसिसिली, हेयटी गणराज्य के पूर्व प्रधानमंत्री जौन-हेनरी सिएन्ट, तुवालु के गर्वनर जनरल आयकोबा टी. इटालेली शामिल हैं। प्रतिनिधिमंडल ताज भ्रमण के बाद दोपहर दिल्ली के लिए रवाना होगा।
डायना बेंच से लेकर मुख्य गुंबद तक सभी ने जमकर फोटो खिंचाए। बुधवार को मौसम भी सुहाना था जिससे दल के लोग वाह ताज कहने से नहीं चूके।
बुधवार को मुख्य न्यायाधीशों के एक दल में 71 देशों के करीब दो सौ मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश, मंत्री, स्पीकर और शांति प्रचारक शामिल थे। बुधवार को करीब 12 बजे प्रतिनिधिमंडल ताजमहल पहुंचा और ताज की खूबसूरती देखकर मंत्रमुग्ध रह गया। विश्व धरोहर बताते हुए ताज की खूबसूरती की भरपूर तारीफ की।
प्रमुख रूप से त्रिनिदाद और टोबेगो गणराज्य के पूर्व राष्ट्रपति जस्टिस ऐंटोनी थॉमस अक्वीनास कार्मोना, लेसोथो गणराज्य के पूर्व प्रधानमंत्री डा. पकालीथा बी मोसिसिली, हेयटी गणराज्य के पूर्व प्रधानमंत्री जौन-हेनरी सिएन्ट, तुवालु के गर्वनर जनरल आयकोबा टी. इटालेली शामिल हैं। प्रतिनिधिमंडल ताज भ्रमण के बाद दोपहर दिल्ली के लिए रवाना होगा।