सिंगरौली कोतवाली के सासन चौकी अंतर्गत हर्रहवा गांव के वैश्य परिवार कि 23 वर्षीय नवविवाहिता ने अपने कलेजे के टुकड़े सहित कूएं में कूद कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। आनन फानन में परिवार के लोगों ने कांटा रस्सी के जरिए मृतका का शव कुएं से निकाला ।
घटना की सूचना मिलते ही सीएसपी अनिल सोनकर एवं चौकी प्रभारी प्रियंका मिश्रा मौके पर पहुंचीं। निरीक्षण करते हुए मृतका दुर्गावती व बेटी प्रिंसी के शव का पंचनामा तैयार कर अंत्य परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेजा है। पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जाता है कि घटना को लेकर मृतका के मायके पक्ष वालों ने प्रताड़ना का आरोप लगाया है, वही दोनों पक्षों में मची चीख-पुकार करुण क्रंदन से गांव में मातम का माहौल बन गया।