महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और संजय राउत के खिलाफ परिवाद दर्ज करने के लिए अधिवक्ता कमलेश चंद्र त्रिपाठी ने एसीजेएम षष्टम की अदालत में प्रार्थना पत्र दिया है। अधिवक्ता के अनुसार गुरुवार को दीवानी कचहरी में हड़ताल होने के कारण उनके प्रार्थना पत्र पर सुनवाई नहीं हो सकी। प्रार्थना पत्र पर शुक्रवार को सुनवाई होने की संभावना है।
अधिवक्ता कमलेश चंद्र त्रिपाठी के अनुसार उद्धव ठाकरे ने हिंदुओं को धोखा देकर विधानसभा चुनाव में उनका वोट हासिल किया। इसके बाद भगवा आतंकवाद कहने वालों के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बना ली।
इससे हिंदुओं की भावना आहत हुई है। इसके लिए उद्धव ठाकरे और संजय राउत के खिलाफ छल और आपराधिक षड्यंत्र आदि की धाराओं के तहत परिवाद दाखिल किया जाए।
इससे हिंदुओं की भावना आहत हुई है। इसके लिए उद्धव ठाकरे और संजय राउत के खिलाफ छल और आपराधिक षड्यंत्र आदि की धाराओं के तहत परिवाद दाखिल किया जाए।