शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन के न्यूनतम साझा कार्यक्रम में 'सेक्युलरिज्म' पर जोर
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण से पहले शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के गठबंधन 'महा विकास अघाड़ी' ने बुधवार को अपना न्यूनतम साझा कार्यक्रम जारी किया है। इसकी शुरुआत में ही सेक्युलरिज्म पर जोर दिया गया है। 
इसकी प्रस्तावना में लिखा गया हैं, 'इस गठबंधन के साझेदार संविधान के सेक्युलर मूल्यों को बनाए रखने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं। देश और राज्य के हित के मुद्दों पर खासतौर से देश के धर्म निरपेक्ष तानेबाने को ध्यान में रखते हुए शिव सेना, एनसीपी और कांग्रेस भविष्य में मिलकर एक-दूसरे से सलाह करेंगे और तभी नतीजे पर निकलेंगे।' न्यूनतम साझा कार्यक्रम में किसानों, महिलाओं, बेरोजगारी और शिक्षा में सुधार पर भी जोर दिया गया है।