शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत
मथुरा जनपद के सौंख पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत गोवर्धन रोड स्थित पेट्रोल पंप के निकट शादी से दावत खाकर लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कस्बा के गोवर्धन रोड स्थित पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार रात को गांव तालफरा से अपने रिश्तेदार की शादी से दावत खाकर सौंख होकर लौट रहे थे। बाइक सवार को गोवर्धन की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससें बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क के पास गड्ढे में गिर गया।
इस घटना में उनकी मौके पर मौत हो गई। जानकारी तब हुई जब स्थानीय चौकी प्रभारी धर्मेश कुमार गोवर्धन सड़क पर गश्त कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक बाइक सवार की पहचान थाना वृन्दावन के कस्बा चौमुहां निवासी तोताराम पुत्र गोपीराम के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। इस बारे में चौकी प्रभारी धर्मेश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना भेज दी गई है। 

Popular posts
कुछ दिन बाद होनी थी शादी, दुल्हन की मां को भगा ले गया दूल्हे का बाप
Image
क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ अब हाईकोर्ट जाएंगी हसीन जहां, पुलिस के खिलाफ भी दायर करेंगी याचिका
Image
दुकान में आग लगाने का लगाया आरोप इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में अग्निकाण्ड में हजारों की क्षति
पीसीएस 2002 बैच के द्वितीय स्थान पर चयनित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र रहे वर्तमान में मऊ जिले के मुख्य विकास अधिकारी अरबिंद मिश्रा को अंजू कटियार के स्थान पर लोकसेवा आयोग का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया।
Image
छत बिहीन शौचालय का निर्माण