उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला फरीदपुर थाना क्षेत्र के नगरिया रोड का है। जहां समाजवादी पार्टी के नेता शराफत खान के घर में बदमाशों ने मंगलवार देर रात 2:00 बजे 20 लाख की डकैती की वारदात को अंजाम दे डाला।
बदमाशों ने घर के सभी लोगों को बंधक बना लिया और घर में रखी ज्वेलरी और कैश लेकर फरार हो गए। शराफत खान के बड़े भाई आसिफ ने बताया कि बदमाश रात करीब 2:00 बजे ताला तोड़कर अंदर घुस आए और सभी को बंधक बनाकर घर के सभी कमरों को बारी-बारी से खंगाल डाला।
इसके बाद करीब साढ़े 15 लाख के सोने चांदी के जेवरात, साढ़े तीन लाख रुपये नगद व अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए। बदमाश करीब 2 घंटे तक घर में रहे। घटना की जानकारी होते ही एसपी ग्रामीण, एसपी क्राइम, फील्ड यूनिट की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया।
इसके बाद करीब साढ़े 15 लाख के सोने चांदी के जेवरात, साढ़े तीन लाख रुपये नगद व अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए। बदमाश करीब 2 घंटे तक घर में रहे। घटना की जानकारी होते ही एसपी ग्रामीण, एसपी क्राइम, फील्ड यूनिट की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया।