वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में 5 दिसंबर को होने वाले दीक्षांत महोत्सव में इस बार 32 छात्रों में कुल 58 पदक बांटे जाएंगे। इसमे वेदांत के छात्र स्वामी बल्लभ दास को सर्वाधिक दस पदक, जबकि नव्य व्याकरण से हरिओम शर्मा को 5 स्वर्ण पदक मिलेंगे।
कुलपति प्रोफेसर राजाराम शुक्ल ने बताया कि मुख्य भवन में सुबह 11 बजे से होने वाले समारोह में मुख्य अतिथि यूजीसी के वाईस चेयरमैन प्रो. भूषण पटवर्धन होंगे और अध्यक्षता कुलाधिपति और प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी।
विषयवार पदकों की सूची
आचार्य कक्षा के रामानुज वेदांत विषय में 10 स्वर्ण पदक, आचार्य कक्षा के नब्य व्याकरण में एक को रजत और चार को स्वर्ण पदक दिया जाएगा। शुक्लयजुर्वेदाचार्य कक्षा में दो छात्रों को स्वर्ण पदक, अथर्ववेद में एक को स्वर्ण, धर्मशास्त्र परीक्षा में तीन छात्रों को स्वर्ण पदक, साहित्याचार्य में चार छात्रों को स्वर्ण पदक, साहित्य में एक छात्र को स्वर्ण व एक को रजत पदक, आगमचार्य में एक छात्र को स्वर्ण, शांकर वेदांत में दो छात्रों को स्वर्ण, रामानंद वेदांत में एक छात्र को स्वर्ण, दर्शनशास्त्र में दो छात्रों को स्वर्ण, जैन दर्शन में दो छात्रों को स्वर्ण, शास्त्री परीक्षा में एक छात्र को स्वर्ण, पालिथेरवादाचार्य में,प्राकृत जैनागम,संस्कृत, भाषा विज्ञान,शिक्षा शास्त्र (फलित ज्योतिष,कृष्ण/शुक्ल,पूर्व मध्यमा, उत्तर मध्यमा विषय में क्रमानुसार एक एक छात्र को स्वर्ण पदक और संस्कृत प्रमाण पत्रीय में एक छात्र को रजत पदक दिया जाएगा। विज्ञान, आचार्य वेदाचार्य, वेद में एक एक छात्र को स्वर्ण पदक, ज्योतिष में दो और पुुराणेतिहास में एक छात्र को स्वर्ण, प्राराशआ शास्त्र, न्यायधर्म शास्त्र, सांख्ययोगतंत्रागमाचार्य, पूर्व मीमांसाचार्य और बौद्घ दर्शन में एक छात्र को एक स्वर्ण पदक दिया जाएगा।