सड़कों व पुलों के निर्माण की गति से डिप्टी सीएम असंतुष्ट, कहा समय से पूरा करें काम
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ शहर व आसपास के क्षेत्रों में बन रहीं सड़कों, रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी), उपरिगामी पुलों और रिंग रोड के निर्माण कार्यों की प्रगति पर असंतोष जताया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तय समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने के साथ ही जमीनी स्तर पर काम दिखाने का निर्देश दिया है। उन्होंने बैठक में गैरहाजिर एलडीए व आवास विभाग के अधिकारियों को नोटिस दिए जाने के निर्देश दिए हैं।


उप मुख्यमंत्री बुधवार को लोनिवि मुख्यालय में स्थित तथागत सभागार में लखनऊ संसदीय क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने लखनऊ में बन रहे रिंग रोड के निर्माण में लखनऊ व बाराबंकी के अधिकारियों को लोनिवि, पशुपालन, विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश दिए।
कुकरैल नाले के तटबंध पर 6-लेन मार्ग के निर्माण की लागत केसंबंध में अधिशासी अभियंता द्वारा दी गई रिपोर्ट में अंतर पाए जाने पर उप मुख्यमंत्री ने अभियंता को जमकर फटकार लगाई और इस मार्ग पर रेलिंग का निर्माण समय से कराने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने उप मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि रिंग रोड कुकरैल नाले पर मार्ग के इंटरसेक्शन के डिजाइन का सीआरआरआई द्वारा जल्द ही निरीक्षण किया जाएगा।
अधिकारियों ने शारदा कैनाल के दोनों ओर फैजाबाद मार्ग से सुल्तानपुर मार्ग के बीच 3-3 लेन का मार्ग निर्माण, सीमैप इंस्टीट्यूट के पास पुलिया, महानगर-फरीदनगर मार्ग व खुर्रमनगर चौराहे से विकास नगर-रहीमनगर मार्ग को चौड़ा करने और शहीदपथ से एयरपोर्ट तक जाने वाले एलिवेटेड रोड के निर्माण की जानकारी ली।
बैठक में डीएम लखनऊ अभिषेक प्रकाश, डीएम बाराबंकी आदर्श सिंह, जल निगम के एमडी विकास गोठलवाल, सीडीओ लखनऊ मनीष बंसल, विभागाध्यक्ष लोनिवि आरसी बर्नवाल, प्रमुख अभियंता  आरआर सिंह व एसके सिंह, राजकीय निर्माण निगम के एमडी यूके गहलोत, सेतु निगम के एमडी पीके कटियार, मुख्य अभियन्ता संजय गोयल समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।


निर्माण में आ रही अतिक्रमण की समस्या


राजधानी में निर्माणाधीन पुलों की प्रगति की समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने बताया कि हैदरगंज तिराहे से मीना बेकरी मोड़ तक 2 लेन उपरिगामी सेतु के निर्माण में अतिक्रमण की वजह से दिक्कत आ रही है। इस पर डीएम अभिषेक प्रकाश ने आश्वस्त किया कि 15 से 30 नवंबर के बीच सारे अतिक्रमण हटा दिए जाएंगे।
इसी तरह हुसैनगंज चौराहा से बांसमंडी व नाका हिंडोला होते हुए डीएवी कॉलेज तक बन रहे 3 लेन के पुल को अगले साल मार्च तक और चरक चौराहा से कॉटन मिल रोड तक निर्माणाधीन ओवरब्रिज व शहीद पथ से एयरपोर्ट को जोड़ने वाले वैकल्पिक मार्ग के तौर पर एलिवेटेड फ्लाईओवर का निर्माण कार्य अगले साल सितंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
राज्य सड़क निधि से होगा प्रदेश की19 सड़कों का निर्माण
प्रमुख सचिव लोनिवि नितिन रमेश गोकर्ण ने बताया कि राज्य सड़क निधि से प्रदेश के विभिन्न जिलों में कुल 19 सड़कों के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने कुल 13 करोड़ 58 लाख 99 हजार रुपये की धनराशि भी जारी कर दी है। जिन सड़कों के निर्माण के लिए यह धनराशि जारी की गई है, उनमें से आगरा की 4, एटा की 6, बदायूं की 2, बलरामपुर की 3, उन्नाव व गाजीपुर जिले की 1-1 व रामपुर की दो सड़कें शामिल हैं।