रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का लखनऊ दौरा निरस्त, चीफ जस्टिस कांफ्रेंस के उद्घाटन
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के शनिवार को होने वाले लखनऊ दौरे को फिलहाल रद्द कर दिया गया है। यह निर्णय अयोध्या जन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट से आने वाले फैसले के मद्देनजर लिया गया है। भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने शनिवार को रक्षामंत्री के लखनऊ दौरे पर आने की जानकारी दी थी
जानकारी के मुताबिक रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को दोपहर 3:20 बजे एयरपोर्ट पहुंचना था। एयरपोर्ट से उन्हें दिलकुशा आवास जाना था। इसके बद शाम 4:30 बजे एचएएल अधिकारियों के डिफेंस एक्सपो-2020 की तैयारी का जायजा लेने जाना था।
जानकारी के मुताबिक रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को दोपहर 3:20 बजे एयरपोर्ट पहुंचना था। एयरपोर्ट से उन्हें दिलकुशा आवास जाना था। इसके बद शाम 4:30 बजे एचएएल अधिकारियों के डिफेंस एक्सपो-2020 की तैयारी का जायजा लेने जाना था।
इसके बाद शाम 5:30 बजे सिटी मांटेसरी स्कूल, कानपुर रोड शाखा में अंतरराष्ट्रीय चीफ जस्टिस कांफ्रेंस का उदघाटन करना था। शाम 7:20 बजे दिल्ली के लिए रवाना होना था। लेकिन फिलहाल अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के मद्देनजर यह दौरा रद्द कर दिया गया है।