राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चार जोन और 18 सेक्टर में बांटा वृंदावन
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन के मद्देनजर बांकेबिहारी की नगरी वृंदावन को चार जोन और 18 सेक्टरों में बांट दिया गया है। इसमें जोनल मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी सीडीओ और एडीएम स्तर के अधिकारियों को दी गई है, वहीं, एसडीएम सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 28 नवंबर को वृंदावन आ रहे हैं। वो रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के शारदा ब्लॉक स्थित कैंसर यूनिट का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद वो ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन करेंगे। राष्ट्रपति वृंदावन में करीब चार घंटे तक रुकेंगे। इस दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वृंदावन में मौजूद रहेंगे। 
वीवीआईपी के आगमन को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। वृंदावन को चार जोन और 18 सेक्टरों में बांट दिया गया है। मथुरा में दो एडीएम और एक सीडीओ की तैनाती को देखते हुए दो एडीएम स्तर के अधिकारी आगरा से आ रहे हैं।

जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया कि एक दिन पहले ही सभी जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट अपनी जिम्मेदारी संभाल लेंगे। साथ जोनल और सेक्टर पर इसी स्तर के पुलिस अधिकारियों की भी मौजूदगी रहेगी। 
सुरक्षा प्वाइंट
- 75 प्वाइंट पर सुरक्षा बल की तैनाती
- 25 एएसपी स्तर के अधिकारियों की तैनाती
- 50 सीओ स्तर के अधिकारियों की तैनाती
आगमन से जुड़े स्थल
- रामकृष्ण मिशन 
- बांकेबिहारी मंदिर 
- निकुंज वन
- अक्षय पात्र
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वृंदावन में अक्षय पात्र स्थित हेलीपैड पर सेना के हेलीकॉप्टर से उतरेंगे। यहां उनके आगमन को देखते हुए पांच हेलीपैड बनाए गए हैं। मंगलवार को सेना के हेलीकॉप्टर से रिहर्सल भी किया गया। 



Popular posts
राजर्षि टंडन की सत्र 2019-20 की बी0एड0 तथा बी0एड0 (विशिष्ट शिक्षा) की प्रवेश परीक्षा आज* उत्तर- प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विवि की प्रवेश परीक्षा प्रदेश के 8 शहरों में आयोजित की जायेगी,जिसमें 7819 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने वीडियो कान्फ्रेसिंग में अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर सरकार गंभीर 0 1 से 31 जुलाई संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा
Image
मुलायम सिंह के खास आदमी हैं आजम खां, इसलिए वह उनका बचाव कर रहे हैं : स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह
Image
जेपी होटल में वेडिंग प्लानर ने रचा ऐसा जाल कि फंस गए दूल्हा-दुल्हन, लेकिन फिर हुआ कुछ ऐसा..
यूपी: मेरठ में तमंचा फैक्टरी का भंडाफोड़, ऑन डिमांड तैयार करते थे हथियार, तीन गिरफ्तार
Image