प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय से संबद्ध डिग्री कॉलेजों में संचालित स्नातक एवं परास्नातक कोर्स की वार्षिक परीक्षाएं तीन मार्च 2020 से शुरू होंगी। विवि के कार्यवाहक परीक्षा नियंत्रक प्रभाष द्विवेदी की सूचना में कहा गया है कि वार्षिक परीक्षा प्रणाली में संस्थागत, व्यक्तिगत एवं भूतपूर्व परीक्षार्थी शामिल हैं। परीक्षा नियंत्रक के अनुसार तीन मार्च 2020 से होने वाली वार्षिक परीक्षाओं के लिए कुलपति के अनुमोदन के बाद वार्षिक परीक्षा एवं समय सारणी विवि की वेबसाइट पर अपलोड की जा रही है। विवि की ओर से कहा गया है कि सभी संबद्ध कॉलेज समय से कोर्स पूरा करें, कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा।
राज्य विवि की वार्षिक परीक्षाएं तीन मार्च से