शहर के मुराइनटोला में पुलिस इंस्पेक्टर के घर का ताला तोड़कर मंगलवार की रात चोर चौदह लाख रुपये नगद और लाखों के जेवर समेट ले गए। परिवार के लोग दो बेटियों के निकाह कार्यक्रम में गेस्ट हाउस में थे। तड़के सवा चार बजे लौटने पर वारदात का पता चला। एसपी प्रशांत वर्मा ने कोतवाली, स्वॉट और सर्विलांस टीम को खुलासे की जिम्मेदारी सौंपी है।
पुलिस के मुताबिक मुराइनटोला निवासी वहीद अहमद लखनऊ के मलिहाबाद में अपराध निरीक्षक के पद पर तैनात हैं। उनकी दो बेटियों अश्का और अरीबा का नासिरपीर रोड स्थित मैरिज हॉल में निकाह था। घर में ताला बंद था। तड़के गेट खोलकर सभी लोग अंदर पहुंचे तो कमरों में रखी तीन अलमारियों के लॉकर टूटे मिले।
इंस्पेक्टर वहीद ने बताया कि एक अलमारी में जेवर से भरा टीन का डिब्बा रखा था। डिब्बे में मरहूम पत्नी खुर्शीदा बेगम और बेटियों के निकाह के बाद देने के लिए जेवर रखे थे। एक बैग में 11 लाख रुपये और दूसरी पॉलिथीन में तीन लाख तीन सौ रुपये थे। इंस्पेक्टर के मुताबिक जेवर करीब पचास लाख रुपये कीमत के होंगे।
सीओ रामप्रकाश, कार्यवाहक कोतवाल तेज बहादुर सिंह, एसएसआई डीडी सिंह ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए। कयास लगाया गया कि चोर गेट की बाउंड्री फांदकर कूदे हैं। बाउंड्री में पैरों के निशान मिले। फोरेंसिक टीम ने पैरों के निशान और लॉकर से फिंगर प्रिंट जुटाए हैं।
कार्यवाहक कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने बताया कि कैश और जेवरात चोरी होने की एफआईआर दर्ज कराई गई है। जेवरातों की सूची बाद में आएगी। जिसके बाद कितने के जेवरात चोरी हुए हैं। यह स्पष्ट होगा।
पुलिस के मुताबिक मुराइनटोला निवासी वहीद अहमद लखनऊ के मलिहाबाद में अपराध निरीक्षक के पद पर तैनात हैं। उनकी दो बेटियों अश्का और अरीबा का नासिरपीर रोड स्थित मैरिज हॉल में निकाह था। घर में ताला बंद था। तड़के गेट खोलकर सभी लोग अंदर पहुंचे तो कमरों में रखी तीन अलमारियों के लॉकर टूटे मिले।
इंस्पेक्टर वहीद ने बताया कि एक अलमारी में जेवर से भरा टीन का डिब्बा रखा था। डिब्बे में मरहूम पत्नी खुर्शीदा बेगम और बेटियों के निकाह के बाद देने के लिए जेवर रखे थे। एक बैग में 11 लाख रुपये और दूसरी पॉलिथीन में तीन लाख तीन सौ रुपये थे। इंस्पेक्टर के मुताबिक जेवर करीब पचास लाख रुपये कीमत के होंगे।
सीओ रामप्रकाश, कार्यवाहक कोतवाल तेज बहादुर सिंह, एसएसआई डीडी सिंह ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए। कयास लगाया गया कि चोर गेट की बाउंड्री फांदकर कूदे हैं। बाउंड्री में पैरों के निशान मिले। फोरेंसिक टीम ने पैरों के निशान और लॉकर से फिंगर प्रिंट जुटाए हैं।
कार्यवाहक कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने बताया कि कैश और जेवरात चोरी होने की एफआईआर दर्ज कराई गई है। जेवरातों की सूची बाद में आएगी। जिसके बाद कितने के जेवरात चोरी हुए हैं। यह स्पष्ट होगा।