प्रेमिका ने रुकवाया प्रेमी का निकाह
मुरादाबाद। बरात लेकर जाने की तैयारी कर रहे युवक के सपने उस समय चकनाचूर हो गए जब उसकी प्रेमिका ने उसके घर पहुंचकर हंगामा कर दिया। कहा कि निकाह का वायदा तो उससे किया था पर अब धोखा दिया जा रहा है। पुलिस चौकी पर पहुंचे इस प्रकरण का पटाक्षेप तब हुआ जब इस युवक के छोटे भाई को बतौर दूल्हा बरात लेकर जाने के लिए मना लिया गया। उधर इस युवक की शादी अब उसकी प्रेमिका से ही कराने की तैयारी की जा रही है ।
मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र की एक कालोनी का है। यहां का एक युवक दूल्हा बना बैठा था और भोजपुर थाना क्षेत्र में बरात लेकर जाने की तैयारी में था। अचानक एक युवती यहां पहुंची और हंगामा खड़ा कर दिया। उसने कहा कि सात साल से वह इस युवक से प्रेम संबंध में है। प्रेमी ने उससे निकाह का वादा किया था और शारीरिक संबंध बनाए। लेकिन अब पिछले कुछ दिन से वह टाल मटोल कर रहा था। उसे आज पता चला कि वह निकाह करने जा रहा है। युवती ने बरात रुकवा ली और पुलिस भी बुला ली। सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को उसके परिजनों समेत हरथला पुलिस चौकी ले आई। यहां पर जमकर हंगामा हुआ।
उधर जब बरात नहीं पहुंची तो दुल्हन के परिजनों ने पूरी जानकारी जुटाई। पता चलने पर वे भी चौकी पहुंच गए। यहां आरोपी की करतूत के बारे में उन्हें पता चला तो उन्होंने उससे अपनी बेटी से शादी करने से इंकार कर दिया। कहा कि उसके छोटे भाई से यह निकाह कराया जा सकता है। दोनों पक्षों की इसी पर आपसी सहमति बन गई और युवक का छोटा भाई बारात लेकर भोजपुर गया। देर शाम उसका निकाह हो गया। इस दौरान आरोपी प्रेमी पुलिस हिरासत में रहा। एसएचओ सिविल लाइन नवल मारवाह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ युवती ने देर रात तक तहरीर नहीं दी है। दोनाें पक्षों के बीच समझौते को लेकर वार्ता चल रही है। मंगलवार सुबह तक इस मामले में फैसला होेने की उम्मीद दोनों पक्षों ने जाहिर की है। इन प्रेमी प्रेमिका की भी शादी कराने की तैयारी की जा रही है।

Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image