भारतीय जनता पार्टी के प्रयागराज, यमुनापार और गंगापार के जिलाध्यक्ष का चुनाव बुधवार यानी 20 नवंबर को होना है। इसे लेकर अध्यक्ष पद पर दावा ठोकने वाले तमाम संभावित प्रत्याशियों के बीच हलचल तेज हो गई है।
बीते दो दिनों से लखनऊ में प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल से मिलने वाले संभावित प्रत्याशियों का तांता लगा हुआ है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के आवास में भी प्रयागराज के कुछ दिग्गज नेता अपना बायोडाटा लेकर पहुंचे। हालांकि इन दोनों ही पदाधिकारियों से ज्यादा लोगों की मुलाकात नहीं हो सकी।
इस बीच प्रयागराज के चुनाव प्रभारी सह विधायक राधा मोहन दास भी प्रयागराज पहुंच चुके हैं। चुनावों को लेकर पिछले कई दिनों से पार्टी तैयारी कर रही है। चुनाव के पहले अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए संभावित प्रत्याशियों ने प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के नेताओं से मुलाकात कर खुद की पैरवी करवा चुके हैँ। इसमें कुछ वर्तमान पदाधिकारी भी शामिल है। मंडल अध्यक्ष के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और जिला प्रतिनिधियों से से भी गुपचुप संपर्क साधा गया है।
इस बीच प्रयागराज के चुनाव प्रभारी सह विधायक राधा मोहन दास भी प्रयागराज पहुंच चुके हैं। चुनावों को लेकर पिछले कई दिनों से पार्टी तैयारी कर रही है। चुनाव के पहले अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए संभावित प्रत्याशियों ने प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के नेताओं से मुलाकात कर खुद की पैरवी करवा चुके हैँ। इसमें कुछ वर्तमान पदाधिकारी भी शामिल है। मंडल अध्यक्ष के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और जिला प्रतिनिधियों से से भी गुपचुप संपर्क साधा गया है।
कौन-कौन हो सकते हैं प्रत्याशी?
इस बार संभावित प्रत्याशी के रूप में विक्रमाजीत सिंह भदौरिया, डॉ. कृतिका अग्रवाल, गणेश केसरवानी, सुबोध सिंह, गणेश केसरवानी, अजय राय, आशीष गुप्ता, कुंज बिहारी मिश्र, संजय गुप्ता, पवन श्रीवास्तव, अखिलेश सिंह, देवेंद्र नाथ मिश्र, कमलेश कुमार, धनंजय सिंह, मृत्युंजय तिवारी, श्याम हेला आदि का नाम लिया जा रहा है। इनमें से कुछ ऐसे भी है जिन्होंने पूर्व में मेयर और विधानसभा चुनाव के दौरान भी अपनी दावेदारी पेश की थी।
इस बीच चुनाव प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने भी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और पुराने नेताओं की सूची तैयार कर उनसे मुलाकात शुरू कर दी है। उनकी लिस्ट में कुल 25 लोगों के नाम हैं, जिनसे जिलाधिकारी पद के चुनाव को लेकर सलाह मशवरा लिया जाएगा।
इस बीच चुनाव प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने भी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और पुराने नेताओं की सूची तैयार कर उनसे मुलाकात शुरू कर दी है। उनकी लिस्ट में कुल 25 लोगों के नाम हैं, जिनसे जिलाधिकारी पद के चुनाव को लेकर सलाह मशवरा लिया जाएगा।