प्रदूषण फैला रहीं रोडवेज बसों का दिल्ली मार्ग पर संचालन बंद
प्रदूषण फैलाने वाली रोडवेज बसें मुरादाबाद दिल्ली मार्ग से हटा ली गईं हैं। चार दिन पहले दिल्ली पुलिस ने पीतल नगरी डिपो की एक बस पर प्रदूषण फैलाने में एक लाख का जुर्माना लगाने के साथ ही सीज भी कर दी थी। इस कार्रवाई के बाद से रोडवेज निगम के अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है। पुरानी और जर्जर हो चुकीं बसों को दिल्ली मार्ग से हटाकर अन्य मार्गों पर इनका संचालन शुरू कर दिया। जबकि दूसरे मार्गों पर संचालित नई बसों को वहां से हटा अकर दिल्ली मार्ग पर संचालित कर दी हैं।

सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी दिल्ली व एनसीआर में फैल रहे प्रदूषण को लेकर गंभीर हैं। पिछले दिनों दिल्ली में घुसने वाली यूपी परिवहन निगम की चार बसों को दिल्ली पुलिस ने रोक कर चेक किया था। इसमें पीतल नगरी डिपो की एक बस भी रोकी गई थी। ये बस संभल से दिल्ली के बीच संचालित होती है। इस दौरान चालक ने सभी कागजात दिल्ली पुलिस को दिखाए थे। इसमें प्रदूषण प्रमाण पत्र भी दिखाया था।  इसके बाद दिल्ली पुलिस ने आन लाइन मशीन लगाकर प्रदूषण की जांच की थी।
जांच में पता चला कि बस प्रदूषण फैलाने वाला धुआं उगल रही थी। इसके बाद बस को सीज करने के साथ ही एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। हालांकि अभी तक बस नहीं छुड़ाई गई है। इसके अलावा पीतल नगरी डिपो ने अपनी सात और बसों का संचालन मुरादाबाद दिल्ली मार्ग से संचालन बंद कर दिया है। ये बसें पुरानी हो चुकी थी। इन बसों का दूसरे मार्गों पर शुरू कर दिया गया है। जबकि मुरादाबाद आगरा, बरेली के बीच चलने वाली नई बसों का संचालन दिल्ली मार्ग पर शुरू कर दिया गया है।
मुरादाबाद डिपो, बिजनौर डिपो, अमरोहा डिपो, नजीबाबाद डिपो और राममपुर डिपो की पुरानी बसों को भी दिल्ली मार्ग से से हटाकर दूसरे मार्गों पर संचालित की जा रही हैं। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक शिव बालक ने बताया कि दिल्ली में हमारे डिपो की एक बस पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। अब इस मार्ग से पुरानी बसों को हटा दिया गया है। वर्ष 2015 या उसके बाद की बसों को दूसरे मार्गों से हटाकर मुरादाबाद दिल्ली मार्ग पर लगा दी गई हैं। 

Popular posts
राजर्षि टंडन की सत्र 2019-20 की बी0एड0 तथा बी0एड0 (विशिष्ट शिक्षा) की प्रवेश परीक्षा आज* उत्तर- प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विवि की प्रवेश परीक्षा प्रदेश के 8 शहरों में आयोजित की जायेगी,जिसमें 7819 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने वीडियो कान्फ्रेसिंग में अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर सरकार गंभीर 0 1 से 31 जुलाई संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा
Image
मुलायम सिंह के खास आदमी हैं आजम खां, इसलिए वह उनका बचाव कर रहे हैं : स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह
Image
जेपी होटल में वेडिंग प्लानर ने रचा ऐसा जाल कि फंस गए दूल्हा-दुल्हन, लेकिन फिर हुआ कुछ ऐसा..
यूपी: मेरठ में तमंचा फैक्टरी का भंडाफोड़, ऑन डिमांड तैयार करते थे हथियार, तीन गिरफ्तार
Image