निर्मोही अखाड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए समय मांगा है। निर्मोही अखाड़ा के प्रवक्ता प्रभात सिंह ने जिलाधिकारी अनुज झा से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। जानकारी के मुताबिक मुलाकात के लिए अखाड़े की ओर से प्रधानमंत्री को ई-मेल भी भेजा गया है। सुप्रीम कोर्ट ने निर्मोही अखाड़े को राम मंदिर ट्रस्ट में शामिल करने का आदेश दिया था। इसी संबंध में चर्चा करने के लिए अखाड़े के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने पीएम मोदी से मिलने की इच्छा जताई है।
प्रधानमंत्री से मिलना चाहता है निर्मोही अखाड़ा, डीएम को सौंपा ज्ञापन