फॉगिंग के नाम पर दवा की जगह छोड़ा जा रहा धुआं, सभासदों ने बयां किया शहर का दर्द
प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने नगर पालिका का निरीक्षण किया। सड़क, सफाई, पेयजल आदि के बारे में पूरी जानकारी ली। सभासदों ने मंत्री जी से सफाई आदि से जुड़ी शिकायतें कीं। कहा कि फॉगिंग के नाम पर दवा की जगह केवल धुआं ही छोड़ा जा रहा है


मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने नगर पालिका में सबसे पहले आईजीआरएस पर की जा रही शिकायतों को देखा। एक भी शिकायत पेंडिंग नहीं मिली। इसके बाद लेखा अनुभाग में ठेकों की भुगतान की स्थिति को देखा। सभासद हितेश तुली, घनश्यामदास गुप्ता ने कहा कि फॉगिंग के नाम पर केवल धुआं छोड़ा जा रहा है। मशीन में कोई दवा नहीं डाली जाती है। धुएं में कोई स्मेल नहीं होती है। शहर में गंदगी से बुरा हाल है। जगह-जगह कूड़ों के ढेर लगे रहते हैं। सड़कों की हालत खराब है। 
नगर अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने कहा कि कान्हा पशु आश्रय स्थल में पशुओं को केवल पराली खिलाई जा रही है। एक नागरिक ने पालिका के पास ही नाली की लंबे समय से सफाई न होने और आवास विकास के पास रिंग रोड की बुरी हालत होने की बात कही। मंत्री ने शहर में कूड़ा निस्तारण के लिए जमीन के बारे में पूछा तो ईओ दुर्गेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि कुछ जमीनों के प्रस्ताव भेजे गए हैं। जेई यशवंत सिंह से सड़कों के टेंडर के बारे में पूछा। सफाई निरीक्षक गोविंद चौधरी से सफाई न होने के बारे में पूछा और जिस फर्म से कीटनाशक दवा ली जा रही है उसे बदलने को कहा।



मंत्री जी ने कहा कि जनता को किसी तरह की परेशानी न होने दें। इस दौरान पूर्व सांसद भारतेंद्र सिंह, चेयरपर्सन रुखसाना परवीन, उनके पति शमशाद अंसारी, एसपी संजीव त्यागी, सीडीओ केपी सिंह, डीएसटीओ हरेंद्र सिंह, सीओ सिटी अरुण कुमार, दीपक गर्ग मोनू, आशीष अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
पानी की बचत का किया आह्वान 
राज्यमंत्री ने पानी की बचत के लिए अभियान चलाने को कहा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में कम बिजली आती थी। अब 24 घंटे बिजली आ रही है। ऐसे में पूरा समय नलकूप न चलाएं। कहा कि अगर ज्यादा समय नलकूप चलेंगे तो किसी न किसी तरीके से पानी नाली में ही बहेगा।




Popular posts
राजर्षि टंडन की सत्र 2019-20 की बी0एड0 तथा बी0एड0 (विशिष्ट शिक्षा) की प्रवेश परीक्षा आज* उत्तर- प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विवि की प्रवेश परीक्षा प्रदेश के 8 शहरों में आयोजित की जायेगी,जिसमें 7819 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने वीडियो कान्फ्रेसिंग में अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर सरकार गंभीर 0 1 से 31 जुलाई संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा
Image
मुलायम सिंह के खास आदमी हैं आजम खां, इसलिए वह उनका बचाव कर रहे हैं : स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह
Image
जेपी होटल में वेडिंग प्लानर ने रचा ऐसा जाल कि फंस गए दूल्हा-दुल्हन, लेकिन फिर हुआ कुछ ऐसा..
यूपी: मेरठ में तमंचा फैक्टरी का भंडाफोड़, ऑन डिमांड तैयार करते थे हथियार, तीन गिरफ्तार
Image