फर्जी बोर्ड, प्रमाण पत्र से प्रवेश पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) प्रशासन ने संबद्ध कॉलेजों में फर्जी बोर्ड या प्रमाण पत्र से प्रवेश मिलने पर 1 से 10 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाने के साथ ही कानूनी कार्रवाई की बात कही है। साथ ही नामांकन वेरिफिकेशन के लिए अंतिम तिथि भी निर्धारित कर दी है। 



अगस्त में प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद कॉलेजों द्वारा लिए गए सीधे प्रवेश के विद्यार्थियों के डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन एकेटीयू की ओर से किया जा रहा है। अब तक इसके लिए कॉलेजों को तीन बार अवसर दिया जा चुका है।
इसके बावजूद काफी संख्या में प्रवेशित विद्यार्थियों के ओरिजनल डॉक्यूमेंट का कॉलेजों द्वारा वेरिफिकेशन नहीं कराया गया है। डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. डीपी सिंह ने सभी कॉलेजों को पत्र भेजकर इसके लिए अंतिम तिथि निर्धारित की है।



साथ ही गलत प्रवेश मिलने पर जुर्माना व कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। उन्होंने कहा है कि नामांकन जांच में किसी संस्थान में फर्जी प्रमाण पत्र, फर्जी विश्वविद्यालय या बोर्ड के आधार पर प्रवेश मिलने पर प्रति छात्र 1 लाख रुपये व 10 से अधिक छात्र मिलने पर 10 लाख रुपये जुर्माना लगाया जाएगा।
यूजी में प्रवेशित विद्यार्थियों से संबंधित डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 30 नवंबर तक सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज में किया जाएगा। पीजी के विद्यार्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 28 नवंबर को सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज में होगा। कॉलेज प्रतिनिधि सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ इस आशय का शपथ पत्र भी देंगे कि अंकतालिका व प्रमाण पत्र सही हैं।




Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
पाकिस्तान: मुख्य न्यायाधीश खोसा ने की तल्ख टिप्पणी, बोले- वो हमें भारत का एजेंट कहते हैं..
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image