पीएफ घोटाले को लेकर पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेंगे बिजली कर्मचारी, 18-19 को कार्य बहिष्कार की योजना
पीएफ में उजागर हुई करोड़ों की गड़बड़ी समेत अन्य समस्याओं के समाधान के लिए बिजली कर्मचारी मंगलवार को पावर कॉर्पोरेशन मुख्यालय शक्ति भवन सहित पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेंगे। साथ ही 18-19 नवंबर को 48 घंटे कार्य बहिष्कार करेंगे

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति और पावर कॉर्पोरेशन प्रबंधन के बीच सोमवार को हुई वार्ता बेनतीजा रहने के बाद समिति ने यह निर्णय किया है।
कॉर्पोरेशन प्रबंधन व संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के बीच पीएफ में उजागर हुई गड़बड़ी, निजीकरण, वेतन विसंगतियों, रिक्त पदों पर भर्ती, संविदा कर्मियों के नियमितीकरण और पुरानी पेंशन बहाली सहित कई मांगों पर चर्चा हुई। संघर्ष समिति ने कहा कि प्रबंधन ने स्वीकार किया है कि ट्रस्ट में फंड के निवेश में गाइडलाइंस का उल्लंघन किया जा रहा है।
समिति ने मांग रखी कि यूपी पावर सेक्टर इंप्लाइज ट्रस्ट में निवेशित पूरी धनराशि के भुगतान की जिम्मेदारी राज्य सरकार उसी प्रकार ले जैसे 2000 में उप्र राज्य विद्युत परिषद के विघटन के समय पेंशन, ग्रेच्युटी और सेवानिवृत्ति देयों की जिम्मेदारी ली थी।

Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image