एत्माउद्दौला थाना क्षेत्र के कछपुरा में शराब पीने से मना करने पर पत्नी शांति देवी (36) की सिर काटकर हत्या कर देने के आरोपी टीवी मेकेनिक नरेश के खौफ से 12 हवालाती सोमवार की पूरी रात सो नहीं पाए।
मारपीट के मामले में गिरफ्तार इन लोगों को एत्माद्दौला थाने की हवालात में उसके साथ ही बंद किया गया था। उन्होंने इंस्पेक्टर से कहा कि उन्हें बाहर किया जाए, कहीं यह (नरेश) उनके साथ कुछ कर न दे, इसका कुछ भरोसा नहीं है।
इस पर इंस्पेक्टर ने तीन पुलिसकर्मी हवालात के बाहर तैनात कर दिए। इसके बाद भी हवालाती एक पल के लिए भी सो नहीं पाए। नरेश ने भी रात जागकर काटी। उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से जेल भेज दिया गया।
मारपीट के मामले में गिरफ्तार इन लोगों को एत्माद्दौला थाने की हवालात में उसके साथ ही बंद किया गया था। उन्होंने इंस्पेक्टर से कहा कि उन्हें बाहर किया जाए, कहीं यह (नरेश) उनके साथ कुछ कर न दे, इसका कुछ भरोसा नहीं है।
इस पर इंस्पेक्टर ने तीन पुलिसकर्मी हवालात के बाहर तैनात कर दिए। इसके बाद भी हवालाती एक पल के लिए भी सो नहीं पाए। नरेश ने भी रात जागकर काटी। उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से जेल भेज दिया गया।
उस पर आरोप है कि उसने पत्नी के सिर पर बांक से चार बार वार कर धड़ को सिर से अलग कर दिया था। इसके बाद कटा हुआ सिर एक कनस्तर में रखकर शहर में घूमा। घर से सात किमी दूर हरीपर्वत चौराहा पर उसे पकड़ा गया। वह जैसे ही लोगों को दिखाने के लिए कनस्तर से सिर को निकालने वाला था, वैसे ही सिपाही ने उसका हाथ पकड़ लिया था।
उसे हरीपर्वत से एत्माद्दौला थाना ले जाकर हवालात में डाल दिया गया था। यहीं पर शाम को अलग-अलग मामलों में 12 लोग और लाए गए। ये शांति भंग की धारा में पकड़े गए थे।
इन्हें जैसे ही पता चला कि हवालात में पहले से बंद शख्स वही नरेश है जिस पर पत्नी की सिर काटकर हत्या कर देने का आरोप है, वे सहम गए और इंस्पेक्टर से गुहार लगाने लगे कि उन्हें हवालात से बाहर रखा जाए। इंस्पेक्टर ने बताया कि हवालात पर तीन सिपाही तैनात किए गए थे। नरेश भी रातभर जागता रहा। सिपाहियों की नजर उस पर ही रही।
उसे हरीपर्वत से एत्माद्दौला थाना ले जाकर हवालात में डाल दिया गया था। यहीं पर शाम को अलग-अलग मामलों में 12 लोग और लाए गए। ये शांति भंग की धारा में पकड़े गए थे।
इन्हें जैसे ही पता चला कि हवालात में पहले से बंद शख्स वही नरेश है जिस पर पत्नी की सिर काटकर हत्या कर देने का आरोप है, वे सहम गए और इंस्पेक्टर से गुहार लगाने लगे कि उन्हें हवालात से बाहर रखा जाए। इंस्पेक्टर ने बताया कि हवालात पर तीन सिपाही तैनात किए गए थे। नरेश भी रातभर जागता रहा। सिपाहियों की नजर उस पर ही रही।