पटरी चटकी खड़ी हुई ट्रेनें
जननायक के लोको पायलट ने सूचना दी तो जांचा गया ट्रैक
माधोपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास टूटी मिली पटरी, 40 मिनट संचालन प्रभावित
अमर उजाला ब्यूरो
बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। मुरादाबाद-बरेली डाउन ट्रैक पर माधोपुर क्रासिंग के पास शुक्रवार को पटरी टूट गई। रात भर यहां से ट्रेनें गुजरती रहीं, लेकिन रेलवे को भनक तक नहीं लगी। शनिवार सुबह सात बजे गुजरी जननायक एक्सप्रेस को तेज झटके लगने के कारण पलटने से बच गई। लोको पायलट ने तुरंत इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी। इसके बाद पटरी टूटी होने का पता चला। तुरंत ट्रेनों का संचालन रोककर पटरी दुरुस्त की गई। करीब 40 मिनट तक संचालन प्रभावित रहा।
जाड़ों में रेल फ्रेक्चर होने का सिलसिला शुरू हो गया है। भिटौरा और परसाखेड़ा रेलवे स्टेशन के बीच माधौपुर रेलवे क्रासिंग के पास डाउन लाइन (मुरादाबाद से बरेली) पर रेल फ्रैक्चर हो गया। सुबह सात बजे टूटी पटरी से गुजरी जननायक एक्सप्रेस झटका लगने से पलटने बच गई गयी। इस दौरान बर्थ पर बैठे यात्री फर्श पर गिरकर चुटैल हो गए। लोको पायलट ने वॉकी टॉकी से भिटौरा के स्टेशन मास्टर रमेश चंद्रा को सूचना दी। इसके बाद पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात पवन कुमार और दिनेश चंद्र ट्रैक पर पहुंचे। चटके रेल ट्रैक को देखकर उन्होंने स्टेशन मास्टर को सूचना दी। इसके बाद मुरादाबाद से बरेली की ओर आ रहीं ट्रेनों को रोक दिया गया। जंक्शन से पहुंची इंजीनियरिंग अनुभाग की टीम ने 40 मिनट में ट्रैक को ठीक किया। को सूचना दी। भिटौरा स्टेशन पर मालगाड़ी खड़ी रही। सुबह सात बजे तक करीब चालीस गाड़ियां टूटी पटरी से गुजर चुकी थीं।