संगम क्षेत्र मलिन बस्ती संघ ने ज्ञापन सौंपा,बड़ा बघाड़ा में रक्षा भूमि पर पुनर्वासित करने की लगाई गुहार
प्रयागराज। संगम क्षेत्र मलिन बस्ती संघ की ओर से सोमवार को परेड व आसपास में बसे गरीबों की बेदखली रोकने के लिए छावनी परिषद के सीईओ माने अमित कुमार बाबूराव को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने सीईओ को मौजूदा स्थिति से अवगत कराया। साथ ही उच्च न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए किला के आसपास से बसे गरीबों को बड़ा बघाड़ा में रक्षा भूमि पर बसाने की मांग की गई। सीईओ ने ज्ञापन सौंपे जाने की पुष्टि की है।
मलिन बस्ती संघ की ओर से सीईओ को ज्ञापन पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह के नेतृत्व में सौंपा गया। विधायक ने सीईओ को बताया कि परेड में किले के पास रहने वाले गरीबों को तीन हफ्ते में वहां से हटने का अल्टीमेटम दिया गया है। ऐसे में गरीबों के जीने के अधिकार के तहत उनको बेदखल करने से पहले बसाया जाना चाहिए। प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व पार्षद शिव सेवक सिंह ने बताया कि सीईओ ने परेड से गरीबों की बेदखी रोकने व उन्हें अन्यत्र बसाने के लिए डीएम को पत्र भेजने का भरोसा दिलाया है। प्रतिनिधिमंडल में अंशु मालवीय,अरुण कुमार सोनकर, मुकेश यादव, रंजना, विनोद कुमार, आनंद घिल्डियाल, सुरेश सोनकर, अनुराधा, हरिशंकर निषाद शामिल थे।
प्रयागराज। संगम क्षेत्र मलिन बस्ती संघ की ओर से सोमवार को परेड व आसपास में बसे गरीबों की बेदखली रोकने के लिए छावनी परिषद के सीईओ माने अमित कुमार बाबूराव को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने सीईओ को मौजूदा स्थिति से अवगत कराया। साथ ही उच्च न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए किला के आसपास से बसे गरीबों को बड़ा बघाड़ा में रक्षा भूमि पर बसाने की मांग की गई। सीईओ ने ज्ञापन सौंपे जाने की पुष्टि की है।
मलिन बस्ती संघ की ओर से सीईओ को ज्ञापन पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह के नेतृत्व में सौंपा गया। विधायक ने सीईओ को बताया कि परेड में किले के पास रहने वाले गरीबों को तीन हफ्ते में वहां से हटने का अल्टीमेटम दिया गया है। ऐसे में गरीबों के जीने के अधिकार के तहत उनको बेदखल करने से पहले बसाया जाना चाहिए। प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व पार्षद शिव सेवक सिंह ने बताया कि सीईओ ने परेड से गरीबों की बेदखी रोकने व उन्हें अन्यत्र बसाने के लिए डीएम को पत्र भेजने का भरोसा दिलाया है। प्रतिनिधिमंडल में अंशु मालवीय,अरुण कुमार सोनकर, मुकेश यादव, रंजना, विनोद कुमार, आनंद घिल्डियाल, सुरेश सोनकर, अनुराधा, हरिशंकर निषाद शामिल थे।