बरेली। पराली जलाने के मामले में तहसील प्रशासन ने किसानों पर जुर्माना लगाया है। इसमें रूकुमपुर में रामदयाल व सत्यपाल, रसूला चौधरी के सुरेश कुमार पर 25-25 सौ, टयूलिया में सुदेश रानी, गौरव पपनेजा पर 15-15 हजार, विजय पपनेजा पर दो बार 25-25 सौ, टियूलिया के ही प्रीती पपनेजा, सुदेश चावला, संजय रावत पर 15-15 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है।
पराली जलाने पर किसानों पर लगा जुर्माना