मुज़फ्फरनगर में मंगलवार को भाकियू के नेतृत्व में सैंकड़ों किसानों ने क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय पर हंगामा किया। किसानों ने कार्यालय का घेराव करते हुए धरना प्रदर्शन किया। किसानों के मुताबिक पराली जलाने पर किसानों पर लगाया जाने वाला जुर्माना सरासर गलत है।
जानकारी के अनुसार भारतीय किसान यूनियन ने किसानों को पराली जलाने को लेकर जुर्माने के नोटिस भेजने पर प्रदूषण नियंत्रण कार्यालय पर दिया धरना। किसानों ने कार्यालय पर ताला लगा अधिकारियों को अपने बीच बैठा लिया।
भाकियू नेता राकेश टिकैत ने कहा कि विभाग को किसान तो दिखते हैं लेकिन जिले में इतनी जगह प्रदूषण हो रहा वह नहीं दिखता। दस दिन में किसानों को दिए नोटिस का निस्तारण नहीं किया तो भाकियू बड़ा आंदोलन करेगी। प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद पांच घंटे से जारी धरना हुआ समाप्त।
भाकियू नेता राकेश टिकैत ने कहा कि विभाग को किसान तो दिखते हैं लेकिन जिले में इतनी जगह प्रदूषण हो रहा वह नहीं दिखता। दस दिन में किसानों को दिए नोटिस का निस्तारण नहीं किया तो भाकियू बड़ा आंदोलन करेगी। प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद पांच घंटे से जारी धरना हुआ समाप्त।