नियमित नलकूप चालकों के पेंशन पर निर्णय लेने का आदेश
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने देवरिया में सिंचाई विभाग के अंशकालिक से नियमित हुए नलकूप चालकों को पेंशन का लाभ देने के मामले में निर्णय लेने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा कि याचीगण को सुप्रीमकोर्ट के प्रेम सिंह केस में दिए गए फैसले के तहत दो माह के भीतर पेंशन देने के मामले में निर्णय लिया जाए
यह आदेश न्यायमूर्ति एमसी त्रिपाठी ने गुल मोहम्मद व 11 अन्य की याचिका पर दिया है। याचिका पर अधिवक्ता राघवेंद्र प्रसाद मिश्र ने बहस की। इनका कहना था कि याचीगण 1983 से 1985 के बीच अंशकालिक नलकूप चालक पद पर नियुक्त हुए। 1998 के बाद इन्हें नियमित किया गया। नियमितीकरण में देरी के कारण इन्हें सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन आदि का भुगतान नहीं किया गया। याची का कहना है कि सर्वोच्च न्यायालय ने अपने फैसले में कहा है कि नियमित पेंशन पाने के हकदार हैं। विभाग में सुनवाई न होने के कारण हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई। कोर्ट ने सुप्रीमकोर्ट के फैसले के तहत सिंचाई विभाग को याचीगण को पेंशन देने पर निर्णय लेने का निर्देश दिया है।

Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
पाकिस्तान: मुख्य न्यायाधीश खोसा ने की तल्ख टिप्पणी, बोले- वो हमें भारत का एजेंट कहते हैं..
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image