निर्यातकों ने मंत्री से कहा, मत बंद कराओ भट्ठियां
मुरादाबाद। द हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन, युवा निर्यातकों की संस्था यस और ईपीसीएच के पदाधिकारियों ने गुरुवार को संयुक्त रूप से प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना को ज्ञापन सौंपकर उनसे अनुरोध किया कि शहर में कोयला भट्ठियों को बंद न कराया जाए। निर्यातकों ने कहा कि जब तक कोयला भट्ठियां गैस भट्ठियों में तब्दील न हों तब तक कोयला भट्ठियों को चलने दिया जाए। भट्ठियां बंद होने से निर्यात पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है और दस्तकारों की भी रोजी रोटी छिन रही है।
यस के नेशनल चेयरमैन और ईपीसीएच के सीओए मेंबर नीरज खन्ना और यस के मुरादाबाद चैप्टर के अध्यक्ष उदित सरन अग्रवाल ने सर्किट हाउस में हेलीपैड पर वित्त मंत्री का स्वागत किया। इसके बाद मंत्री को सौंपे ज्ञापन में निर्यातकों ने कहा कि जिला प्रशासन को निर्देश दिया जाए कि कोयला भट्ठियों को बंद न कराया जाए। ईएसआई अस्पताल नहीं होने और जीएसटी को लेकर निर्यातकों को हो रही समस्याओं का मुद्दा भी निर्यातकों ने मंत्री के सामने रखा। मंत्री ने निर्यातकों को आश्वासन दिया और कहा कि यस का प्रतिनिधि मंडल अपनी समस्याओं को लेकर लखनऊ में आकर मिले। प्रतिनिधि मंडल में विशाल अग्रवाल, राजीव बंसल, रोहित ढल, करन दुग्गल, अभिषेक अग्रवाल, शैलेश खन्ना, गौरव अग्रवाल आदि शामिल थे।