नवाज शरीफ ने इलाज के लिए विदेश यात्रा को लेकर मिली शर्तों को नकारा, कहा- यह गैर-कानूनी है

 


 

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को शर्त के साथ इलाज के लिए सरकार द्वारा विदेश जाने की अनुमति दी गई। लेकिन नवाज ने शर्त मानने से इनकार कर दिया है और कहा है कि यह गैर-कानूनी है। गौरतलब है कि इमरान खान की सरकार ने नवाज शरीफ को इलाज के लिए विदेश जाने की यात्रा के लिए 700 करोड़ रुपये के क्षतिपूर्ति बांड प्रस्तुत करने की मांग की 
नवाज शरीफ ने बुधवार को कहा कि सरकार द्वारा इस तरह की मांग गैर कानूनी है। साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा अपने स्वास्थ्य का राजनीतिकरण करने के प्रयासों की निंदा की।
बता दें कि मंगलवार को पाकिस्तान कैबिनेट ने 69 वर्षीय शरीफ को इलाज के लिए ब्रिटेन जाने की अनुमति देने का फैसला किया था। पाक प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में नवाज शरीफ का नाम उन लोगों की सूची से हटा दिया गया था जिनके विदेश जाने पर रोक थी।
लेकिन इसके साथ ही सरकार ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सुप्रीमो को एक वचनबद्धता बांड पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा जिसमें उन्हें इस बात की गारंटी देनी थी कि वह इलाज के बाद वापस पाकिस्तान आएंगे और अपने खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों का सामना करेंगे।
पाक रेल मंत्री राशिद अहमद ने बताया था कि मंत्रिमंडल ने शर्तों के साथ नवाज शरीफ को विदेश जाने की अनुमति दी है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख नवाज शुक्रवार को डॉक्टरों की सलाह मानते हुए इलाज के लिए ब्रिटेन जाने को राजी हो गए थे, लेकिन सूची में अपना नाम के चलते वह ऐसा कर नहीं पाए। 
बता दें कि पीएमएल-एन की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने सोमवार को ट्वीट किया था कि डॉक्टरों के अनुसार, शरीफ के विदेश जाने की प्रक्रिया में तेजी लाने की आवश्यकता है। शरीफ कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। जिसमें उनका गिरता हुआ प्लेटलेट काउंट भी शामिल है। वर्तमान में शरीफ की देखभाल लाहौर के नजदीक आवास पर हो रही है। जहां एक आईसीयू स्थापित किया गया है।

Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image