नाखून बड़े होने पर पांचवी के छात्र को पीटा
थाना क्वार्सी इलाके के मदरसा मुस्कान पब्लिक स्कूल में नाखून बड़े होने पर पांचवीं के छात्र की शिक्षक द्वारा पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि शिकायत करने गए परिजनों के साथ भी स्कूल के स्टाफ ने मारपीट की। इस मामले में एसएसपी सहित बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) से शिकायत की गई है। समिति ने स्कूल संचालक को तलब करने की बात कही है।
सलीम निवासी सावरी मस्जिद, मौलाना आजाद नगर, क्वार्सी ने बताया कि उनका बेटा सुहेल इलाके के ही एक स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ता है। बेटा हर रोज की तरह सुबह स्कूल गया था। स्कूल में एक शिक्षक ने बेटे के नाखून चेक किए। नाखून बड़े होने पर शिक्षक ने बेरहमी से पिटाई की। पीठ पर डंडों के निशान हैं। बेटे ने घर आकर बात बताई तो वह स्कूल संचालक से शिकायत करने पहुंचे। वहां परिवार के साथ भी मारपीट की गई।
इस मामले में बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष और एसएसपी से शिकायत की है। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष नीरा वार्ष्णेय ने मामले में स्कूल संचालक से जवाब-तलब किया गया जाएगा। मदरसा मुस्कान पब्लिक स्कूल को संचालित करने वाली नूर जनसेवा समिति के सदस्य निजाम ने बताया कि बच्चे से कोई मारपीट नहीं हुई है। अलबत्ता, प्रार्थना सभा में रूटीन चेकिंग में उसके कपड़े गंदे थे, उसे सभा से निकाल दिया गया था। वह अपने घर से कई लोगों को बुला लाया, जिसके फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हैं।

Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
पाकिस्तान: मुख्य न्यायाधीश खोसा ने की तल्ख टिप्पणी, बोले- वो हमें भारत का एजेंट कहते हैं..
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image