नाखून बड़े होने पर पांचवी के छात्र को पीटा
थाना क्वार्सी इलाके के मदरसा मुस्कान पब्लिक स्कूल में नाखून बड़े होने पर पांचवीं के छात्र की शिक्षक द्वारा पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि शिकायत करने गए परिजनों के साथ भी स्कूल के स्टाफ ने मारपीट की। इस मामले में एसएसपी सहित बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) से शिकायत की गई है। समिति ने स्कूल संचालक को तलब करने की बात कही है।
सलीम निवासी सावरी मस्जिद, मौलाना आजाद नगर, क्वार्सी ने बताया कि उनका बेटा सुहेल इलाके के ही एक स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ता है। बेटा हर रोज की तरह सुबह स्कूल गया था। स्कूल में एक शिक्षक ने बेटे के नाखून चेक किए। नाखून बड़े होने पर शिक्षक ने बेरहमी से पिटाई की। पीठ पर डंडों के निशान हैं। बेटे ने घर आकर बात बताई तो वह स्कूल संचालक से शिकायत करने पहुंचे। वहां परिवार के साथ भी मारपीट की गई।
इस मामले में बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष और एसएसपी से शिकायत की है। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष नीरा वार्ष्णेय ने मामले में स्कूल संचालक से जवाब-तलब किया गया जाएगा। मदरसा मुस्कान पब्लिक स्कूल को संचालित करने वाली नूर जनसेवा समिति के सदस्य निजाम ने बताया कि बच्चे से कोई मारपीट नहीं हुई है। अलबत्ता, प्रार्थना सभा में रूटीन चेकिंग में उसके कपड़े गंदे थे, उसे सभा से निकाल दिया गया था। वह अपने घर से कई लोगों को बुला लाया, जिसके फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हैं।

Popular posts
कुछ दिन बाद होनी थी शादी, दुल्हन की मां को भगा ले गया दूल्हे का बाप
Image
क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ अब हाईकोर्ट जाएंगी हसीन जहां, पुलिस के खिलाफ भी दायर करेंगी याचिका
Image
दुकान में आग लगाने का लगाया आरोप इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में अग्निकाण्ड में हजारों की क्षति
पीसीएस 2002 बैच के द्वितीय स्थान पर चयनित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र रहे वर्तमान में मऊ जिले के मुख्य विकास अधिकारी अरबिंद मिश्रा को अंजू कटियार के स्थान पर लोकसेवा आयोग का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया।
Image
छत बिहीन शौचालय का निर्माण