अमेठी के मुंशीगंज कस्बे में मुर्गी दाना सप्लाई करने वाली फर्म सलवा एग्रो हैचरिज पर सोमवार सुबह दो बदमाशों ने धावा बोलकर करीब दस लाख रुपये लूट लिए। सलवा एग्रो हैचरिज के मैनेजर सुजीत कुमार सिंह ने जैसे ही ऑफिस खोला, हेलमेट पहने दो बदमाश अंदर घुस आए।
जब तक कर्मचारी कुछ समझ पाते, बदमाशों ने असलहे तानकर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद अकाउंटेंट से एक बैग में रखे नौ लाख 64 हजार तीन सौ रुपये और कैश पेटी में रखे 35 हजार लूटकर फरार हो गए।
बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए दो राउंड फायरिंग भी की। घटना के समय ऑफिस में सुजीत कुमार, रामकृष्ण यादव सहित छह लोग थे। कर्मचारियों ने घटना की जानकारी यूपी 112 और थाने को दी। इस पर एसपी डॉ. ख्याति गर्ग, एएसपी, सीओ समेत बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी की गई। लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। फर्म के मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए दो राउंड फायरिंग भी की। घटना के समय ऑफिस में सुजीत कुमार, रामकृष्ण यादव सहित छह लोग थे। कर्मचारियों ने घटना की जानकारी यूपी 112 और थाने को दी। इस पर एसपी डॉ. ख्याति गर्ग, एएसपी, सीओ समेत बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी की गई। लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। फर्म के मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।