मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने व प्रदर्शन करने पर हिरासत में लिए सपा नेता, पार्टी में रोष
पराली जलाने पर किसानों पर लिखे जा रहे मुकदमे और मथुरा में विकास कार्य की केवल घोषणा से सपाईयों में उबाल दिखा। गुरुवार को हाईवे पुलिस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन देने जा रहे सपा के पूर्व प्रदेश प्रदेश सचिव समेत 12 सपाइयों को पुष्पाजंलि उपवन से हिरासत में लिया, वहीं वृंदावन की रमणरेती के पास प्रदर्शन कर रहे लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष समेत पांच सपा नेताओं को हिरासत में ले लिया।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अगवानी करने मथुरा आए योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन देने के लिए सपा के पूर्व प्रदेश सचिव प्रदीप चौधरी पुष्पाजंलि उपवन पर सपाइयों के साथ निकल रहे थे। इसकी भनक हाईवे पुलिस को लग गई।
थाना हाईवे के प्रभारी निरीक्षक सदुवनराम गौतम ने सपाईयों को हिरासत में लिया। इन सभी को हाईवे थाने लाया गया। सपा नेता का कहना है कि पराली जलाने के मामले में किसानों को बेवजह फंसाकर जेल भेजा रहा है, जबकि किसानों का कोई दोष नहीं है।

Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
कश्यप निषाद संघ के तत्वाधान में धूमधाम से महार्षि कश्यप व महाराजा निषाद राज की मनाई गई जयंती
Image
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने वीडियो कान्फ्रेसिंग में अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर सरकार गंभीर 0 1 से 31 जुलाई संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा
Image