मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को डा. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी में 300 पुलिस उपनिरीक्षकों की पासिंग आउट परेड की सलामी लेंगे। पुलिस एवं प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
शनिवार को एयरपोर्ट से लेकर पुलिस अकादमी तक फुल फ्लीट रिहर्सल की गई। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी पूरे दिन व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। मुख्यमंत्री रविवार सुबह साढ़े नौ बजे भदासना एयरपोर्ट पर उतरेंगे। एयरपोर्ट से बाई रोड बाईपास, जीरो प्वाइंट, दिल्ली रोड से फव्वारा चौक होकर दस बजे पुलिस अकादमी पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री 11 बजे तक अकादमी में पासिंग आउट परेड में रहेंगे। अकादमी से 11 बजे एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। शनिवार को एडीजी, डीआईजी, कमिश्नर, डीएम और एसएसपी समेत आला अधिकारियों ने फुल फ्लीट रिहर्सल किया। एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक करीब 22 से 25 मिनट का रूट होगा।
मुख्यमंत्री 11 बजे तक अकादमी में पासिंग आउट परेड में रहेंगे। अकादमी से 11 बजे एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। शनिवार को एडीजी, डीआईजी, कमिश्नर, डीएम और एसएसपी समेत आला अधिकारियों ने फुल फ्लीट रिहर्सल किया। एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक करीब 22 से 25 मिनट का रूट होगा।