मोबाइल चोरी में जम्मू कश्मीर के दो युवक गिरफ्तार
मुरादाबाद। राजकीय रेलवे पुलिस ने सोमवार सुबह कश्मीर के दो युवकों को रेलवे स्टेशन से हिरासत में लिया। जीआरपी और एसओजी उनसे लंबी पूछताछ की। तब उन्होंने कबूला कि उन्होंने शाहजहांपुर से मिठाई की दुकान से मोबाइल चोरी किया है। वह मोबाइल बेचने की फिराक में थे। हालांकि युवकों की गतिविधियां संदिग्ध नहीं पाई गईं। दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए है। जीआरपी ने केस दर्ज करने के बाद दोनों को अदालत में पेश किया। जहां से दोनों आरोपी जेल भेज दिए गए हैं।
जीआरपी इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शब्बीर अहमद दार और इमरान दार हैं। दोनों आरोपी सगे भाई हैं। आरोपी कश्मीर के बड़गाम जनपद के निसालपुर निवासी हैं। वहां ये भट्ठे पर ट्रैक्टर चलाते हैं। इधर यूपी के शाहजहांपुर के गांव महमूदी निवासी मजदूर उसी भट्ठे पर मजदूरी करते हैं। आरोपी भाई मजदूरों के साथ शाहजहांपुर घूमने आए थे। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपियों ने शाहजहांपुर में मिठाई की दुकान पर मोबाइल चोरी कर लिया था। इसके बाद वह ट्रेन में बैठकर मुरादाबाद पहुंच गए। यहां आरोेपी जम्मू जाने वाली ट्रेन के इंतजार में बैठ गए थे। उन्होंने एक दो यात्रियों से अपना मोबाइल बेचने के लिए कहा। लेकिन किसी ने मोबाइल नहीं खरीदा। इस दौरान जीआरपी चेकिंग करते हुए पहुंच गई। पुलिस देखकर आरोपी मौके से भागने लगे। पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। उन्होंने खुद को जम्मू कश्मीर निवासी बताया तो पुलिस और एक्टिव हो गई। दोनों को पकड़कर थाने ले गई। तब मोबाइल चोरी की घटना उन्होंने कबूली। हालांकि आरोपियों से एसओजी ने भ दूसरे बिंदुओं पर भी पूछताछ की गई। लेकिन उनकी ऐसी कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं पाई गई है। दोपहर बाद दोनों को अदालत में पेश किया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।

Popular posts
राजर्षि टंडन की सत्र 2019-20 की बी0एड0 तथा बी0एड0 (विशिष्ट शिक्षा) की प्रवेश परीक्षा आज* उत्तर- प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विवि की प्रवेश परीक्षा प्रदेश के 8 शहरों में आयोजित की जायेगी,जिसमें 7819 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने वीडियो कान्फ्रेसिंग में अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर सरकार गंभीर 0 1 से 31 जुलाई संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा
Image
मुलायम सिंह के खास आदमी हैं आजम खां, इसलिए वह उनका बचाव कर रहे हैं : स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह
Image
जेपी होटल में वेडिंग प्लानर ने रचा ऐसा जाल कि फंस गए दूल्हा-दुल्हन, लेकिन फिर हुआ कुछ ऐसा..
यूपी: मेरठ में तमंचा फैक्टरी का भंडाफोड़, ऑन डिमांड तैयार करते थे हथियार, तीन गिरफ्तार
Image