मिर्जापुरः तालाब से निकलकर स्कूल में पहुंचा मगरमच्छ, मचा हड़कंप
मिर्जापुर जिले के हलिया थाना क्षेत्र के मतवार गांव के माध्यमिक पूर्व विद्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब लोगों की निगाह परिसर में टहल रहे मगरमच्छ पर पड़ी। पुरनिहवा तालाब से भटक कर मगरमच्छ पूर्व माध्यमिक विद्यालय मतवार में पहुच गया।
ग्रामीणों का कहना है कि पुनरिहवा तालाब में काफी दिनों से मगरमच्छ दिखाई दे रहा था। सोमवार को प्रातः पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ग्रामीणों द्वारा मगरमच्छ देखा गया। मगरमच्छ देख ग्रामीणो में दहशत फैल गई । डरे सहमे लोगों ने इसकी सूचना हलिया वन क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह को दिया।
जहां पर विद्यालय खुलने के पूर्व ही मगरमच्छ को वन विभाग की टीम अपने कब्जे में ले ली। वन क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह के साथ वन विभाग की टीम मे राम दुलार तिवारी,पन्ना लाल संतोष सिंह यादव,लाखनरायन आदि लोग ने मगरमच्छ के मुंह पर बोरा फेंक कर बांस व रस्सी के सहारे अदवा बांध के गहरे जलाशय में छोड़ दिया । 

Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image