मेरठ समेत पश्चिमी यूपी के कई जिलों में मूसलाधार बारिश के साथ ओलावृष्टि, अब बढ़ेगी ठं
मेरठ सहित पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बुधवार रात को मूसलाधार बारिश हुई। करीब आधा घंटा तक हुई तेज बारिश से अब ठंड बढ़ जाएगी। वहीं मेरठ महानगर व एनसीआर क्षेत्र में हवा का रुख कम होने से पिछले दो दिन से दोबारा वायु गुणवत्ता सूचकांक का स्तर बढ़ गया है।

हालंकि सर्दियों की शुरुआत में हुई इस बारिश के बाद मौसम में ठंड बढ़ गई है। सोमवार को दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं रात के तापमान में तीन डिग्री का उछाल आया है। 
पिछले तीन दिन से चल रही तेज हवा के कारण लगातार एक्यूआई में गिरावट दर्ज की जा रही थी। रविवार को महानगर का एक्यूआई 194 दर्ज किया गया था। सोमवार को यह 186 रह गया, लेकिन मंगलवार को फिर से यह 248 पर पहुंच गया।
एनसीआर में भी एक्यूआई में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। जहां मंगलवार को मेरठ समेत आस पास के जिलों में स्मॉग छाया रहा, वहीं रात में तेज बारिश हुई। इसके अलावा गाजियाबाद में भी तेज बारिश हुई है।