मेरठ में फिर नकली बैट की फैक्टरी का भंडाफोड़, इस बार सामने आई ये अहम बात
मेरठ में टीपी नगर पुलिस और गुरुग्राम की ब्रांड प्रोटेक्टर्स इंडिया कंपनी के अधिकारियों ने स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में एसडी स्पोर्ट्स पर छापा मारकर नकली बैट की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। मौके से एसजी नाम के 100 से ज्यादा नकली बैट और 200 से अधिक स्टीकर बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार करीब 10 साल से फैक्टरी संचालक इस काम को करता आ रहा था। कंपनी ने टीपीनगर थाने में तहरीर दी है। 

पुलिस के अनुसार कंपनी निदेशक धीरेंद्र सिंह और ऑपरेशन मैनेजर सुनील कुमार ने गुरुवार सुबह थाना टीपी नगर पहुंचकर एसडी स्पोर्ट्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। दोनों अधिकारियों ने थाना प्रभारी टीपी नगर के साथ फैक्टरी पर छापा मारा। मौके से फैक्टरी संचालक राजू सैनी निवासी शिवपुरम को हिरासत में ले लिया गया। पकड़े गए माल की कीमत करीब तीन लाख रुपये बताई गई। धीरेंद्र सिंह ने एसडी स्पोर्ट्स के संचालक के खिलाफ तहरीर दी है।

Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
कश्यप निषाद संघ के तत्वाधान में धूमधाम से महार्षि कश्यप व महाराजा निषाद राज की मनाई गई जयंती
Image
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने वीडियो कान्फ्रेसिंग में अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर सरकार गंभीर 0 1 से 31 जुलाई संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा
Image